Chandigarh Police Recruitment 2023: पुलिस में नौकरी करने की चाहत है तो ये खबर आपके काम की है. चंडीगढ़ पुलिस ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार राज्य पुलिस में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट chandigarhtrafficpolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.  इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मई से शुरू हो जाएगी जोकि 17 जून 2023 तक चलेगी.


नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 700 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें जनरल ड्यूटी कांस्टेबल, IT कांस्टेबल और स्पोर्ट्स कोटा कांस्टेबल के पद शामिल हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.


Chandigarh Police Recruitment 2023: उम्र सीमा


भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट दी जाएगी. अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 05 वर्ष, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 05 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 03 वर्ष और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 02/03 वर्ष की छूट दी जाएगी.


Chandigarh Police Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये तय किया गया है.


Chandigarh Police Recruitment 2023: इस तरह होगा चयन


इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के आधार पर होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


Chandigarh Police Recruitment 2023: इन तारीखों का रखें ध्यान



  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआती तारीख: 27 मई 2023

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख: 17 जून 2023


यह भी पढ़ें- Study Abroad: पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं? एप्लीकेशन लिखते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, पड़ेगा बढ़िया इम्प्रेशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI