अपनी स्टूडेंट लाइफ में बहुत से छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं. उनका सपना होता है कि वे किसी न किसी फॉरेन यूनिवर्सिटी से अपनी एजुकेशन पूरी करें. इसके लिए एक पूरा प्रोसेस है जो कैंडिडेट्स को पूरा करना होता है. इसे पूरा करने पर ही वे विदेश में पढ़ाई करने की आज्ञा पा सकते हैं. सही कॉलेज चुनने से लेकर सही फीस, वीजा, पासपोर्ट और भी न जाने कितनी औपचारिकताएं होती हैं जो पूरी करना पड़ती हैं. इसी में से एक है बाकी प्रक्रिया के अलावा एक इम्प्रेसिव एप्लीकेशन लिखना. जानते हैं कि एप्लीकेशन को कैसे प्रभावशाली बनाया जा सकता है.


पहले जान लें मकसद


ये लेटर जिसे लेटर ऑफ इंटेंट भी कहते हैं में ये जानकारी होती है कि आप कौन हैं, क्या पढ़ना चाहते हैं, आपका ऐम क्या है और आप किसी खास यूनिवर्सिटी का चुनाव ही क्यों करना चाहते हैं. इससे सामने वाले को आपकी पूरी झलक मिलती है इसलिए इसे लिखते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.


अपना इंट्रोडक्शन बढ़िया लिखें


अपना इंट्रोडक्शन अच्छा दें, ये आपका पहला इम्प्रेशन है इसलिए इसे अच्छे से लिखें. अपना नाम, जो आप पहले पढ़ चुके हैं उसमें कैसे क्या अंक आए हैं, ये सब मेंशन करें. इसके पहले विदेश गए हों तो उसका भी डिटेल दें. अपने बारे में इम्प्रेसिव लेकिन सच्ची बातें लिखें. झूठी वाहवाही के पुल न बाधें. एक्स्ट्राक्युरिकुलर एक्टिविटीज में कुछ खास किया हो तो जरूर मेंशन करें.


खुद का रुझान बताएं


आपको जिस खास विषय की पढ़ाई करनी है, उसका रुझान बताएं. क्यों इंट्रेस्ट है, आगे आपको उस विषय में क्या संभावना दिखती है. अगर एडमिशन मिलता है तो आप क्या खास कर सकते हैं, ऐसे बहुत से प्वॉइंट एक्सप्लेन करें और अपनी वर्थ यानी अपनी कीमत प्रूफ करें. जिससे लगे कि आप इस पढ़ाई के लिए कॉलेज ज्वॉइन करने के योग्य हैं.


ये ही कॉलेज क्यों


किसी खास कॉलेज में एप्लीकेशन भेजें तो पहले उसके बारे में सब पता करे लें और पहले ये साफ करें कि आप उसी कॉलेज में एडमिशन क्यों लेना चाहते हैं. उस कॉलेज का आपके लिए क्या महत्व है और ये एडमिशन आपके लिए क्यों जरूरी है. साथ ही एडमिशन मिलने पर आप क्या कुछ कर सकते हैं, ऐसे सभी बिंदुओ पर विचार करने के बाद ही इम्प्रेसिव लेटर लिखें.


यह भी पढ़ें: कल से शुरू हो रहा है CUET UG एग्जाम 2023, यहां देखें एग्जाम गाइडलाइंस 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI