UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC) की तरफ से इंटरमीडिएट पास कर चुके युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कमीशन ने फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कमीशन ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और 24 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कमीशन ने इस भर्ती परीक्षा को दिसंबर 2021 में आयोजित कराने का फैसला लिया है. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को नौकरी मिल जाएगी. 


यहां देखें भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त 2021 से शुरू हो जाएगी. आवेदन की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है. आवेदक 9 अक्टूबर 2021 तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं. इस भर्ती की परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में प्रस्तावित है.


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए. इसके अलावा उनकी न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप कमीशन की वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती का एडवर्टाइजमेंट देख सकते हैं.


शारीरिक योग्यता
आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए. महिला आवेदकों की लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों को 25 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी. महिला उम्मीदवारों को 14 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी.


इतना है आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है. इसके अलावा एससी और एसटी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.


यह है आवेदन की प्रक्रिया
फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त 2021 से शुरू हो जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसमें आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा.


यह भी पढ़ेंः CBSE ने 10वीं-12वीं के रेग्यूलर और प्राइवेट छात्रों के एडमिट कार्ड 2021 जारी किए, 25 अगस्त को है इम्प्रूवमेंट परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI