उस्मानिया विश्वविद्यालय 23 अगस्त यानी आज तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LAWCET) 2021 आयोजित कर रहा है. 3 वर्ष के लिए TS LAWCET 2021 आज आयोजित की जा रही है. ये परीक्षा दो पालियों में सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.



वहीं TS LAWCET 2021 5 साल के लिए 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को आधार कार्ड जैसे वैलिड आइडी प्रूफ डॉक्यूमेंट के साथ एग्जाम सेंटर में एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है. ऐसा न करने वाले छात्रों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.


गौरतलब है कि राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद द्वारा TSCHE की ओर से राज्य और आंध्र प्रदेश के 47 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.TS LAWCET  और PGLCET 2021 के लिए कुल 39 लाख 866 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.


TS LAWCET 2021- एग्जाम सेंटर गाइडलाइन्स
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को कुछ एग्जाम गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. यहां टॉप 5 दिशानिर्देश दिए गए हैं जिन्हें छात्रों को जरूर फॉलो करना चाहिए.
1-छात्रों को परीक्षा से कम से कम 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना आवश्यक है। समय पर या देरी से पहुंचने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
2- कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर आदि को एग्जाम सेंटर में ले जाना सख्त मना है. किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है।
3-मौजूदा कोविड-19 महामारी को देखते हुए, छात्रों को अपने सैनिटाइटर और फेस मास्क परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा.
4-छात्रों को सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करना अनिवार्य है और परीक्षा हॉल में दिए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.
5-परीक्षार्थी अपना भोजन और पीने का पानी परीक्षा केंद्र तक ले जा सकते हैं. हालांकि, ऐसी वस्तुओं को शेयर करने की अनुमति नहीं है.
 


ये भी पढ़ें


कर्नाटक में आज से खुले 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, यूपी में कब खुलेंगे कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल? जानें अपडेट  


NEET 2021 Tips : मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को कैसे करें अटेम्प्ट, NTA ने शेयर किए Tips


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI