बैंक की नौकरी तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने कई पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in के माध्यम से आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने कुल 105 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इसके तहत फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट, एमएसएमई और कॉर्पोरेट क्रेडिट डिपार्टमेंट में मैनेजर और ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएंगी. उम्मीदवारों का चयन रिटर्न टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


वैकेंसी डिटेल्स
पदों की संख्या : 105


महत्वपूर्ण तिथि 
आवेदन की आखिरी तारीख : 24 मार्च, 2022


वैकेंसी डिटेल्स
मैनेजर (डिजिटल फ्रॉड) (फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट) 15
क्रेडिट ऑफिसर (एमएसएमई डिपार्टमेंट) 40
क्रेडिट एक्सपोर्ट/इंपोर्ट बिजनेस (एमएसएमई डिपार्टमेंट) 20
फॉरेक्स एक्वीजीशन एंड रिलेशनशिप मैनेजर (कॉर्पोरेट क्रेडिट डिपार्टमेंट) 30

सैलरी 
बैंक ऑफ बड़ौदा में होने वाली 105 पदों पर भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 69,180 से लेकर 89,890 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.


आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपए का शुल्क भरना होगा. जिसका भुगतान वे ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे. हालांकि, एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपए ही है.


जानें कैसे करें आवेदन



  • उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करने के बाद करिअर सेक्शन पर क्लिक करें.

  • यहां सम्बन्धित भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक के साथ-साथ ऑनलाइन अप्लीकेशन के पेज पर जाने के लिए लिंक एक्टिव किया गया है.

  • आवेदन के पेज पर उम्मीदवारों को अपने ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स के माध्यम से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.

  • अलॉटेड रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना आवेदन सबमिट कर सकेंगे.


​​सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आज ही इस मेल पर भेजें डाक्यूमेंट्स, 65 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी


​​10 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए यहां निकली है वैकेंसी, इस वेतन मैट्रिक्स लेवल के तहत मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI