ABV - IIITM Jobs 2022: अटल बिहारी वाजपेयी-भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान (ABV-IIITM) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में 56 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.iiitm.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का आवेदन पत्र हर हाल में 27 अक्टूबर तक नीचे दिए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 56 पद भरे जाएंगे.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीएचडी डिग्री एवं संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.


उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र पदानुसार 35/50/60 वर्ष तय की गई है.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का चयन  शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को प्रेजेंटेशन / साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. प्रेजेंटेशन / साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को कोई टीए / डीए देय नहीं होगा. चयनित उम्मीदवारों को चिकित्सकीय रूप से फिट होना अनिवार्य है.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा.


कैसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अटल बिहारी वाजपेयी-भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान की आधिकारिक साइट www.iiitm.ac.in पर जाकर अंतिम तारीख अक्टूबर 2022 तक अपने आवेदन पत्र को एबीवी- आईआईआईटीएम, ग्वालियर के पते पर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अवश्य भेज दें.


​Jobs 2022: लाखों में पाना चाहते हैं सैलरी तो आज ही इस भर्ती के लिए करें अप्लाई, देखें डिटेल्स


​​IIT Recruitment 2022: ग्रेजुएट होने के साथ आता है कंप्यूटर चलाना तो IIT Kanpur की भर्ती के लिए करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI