​Niti Aayog Recruitment 2022: यदि आपने ग्रेजुएशन कर लिया है और अच्छे पैकेज पर नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. नीति आयोग (Niti Aayog) ने बीते दिनों के नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके अनुसार नीति आयोग में 28 पद पर भर्ती होनी है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जो आज समाप्त हो जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.niti. gov.in पर जाकर आज ही आवेदन कर लें.


ये है रिक्ति विवरण


नीति आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 28 पद पर भर्ती की जाएगी. इनमें 22 पद यंग प्रोफेशनल और 6 पद कंसल्टेंट के शामिल हैं.


जरूरी शैक्षणिक योग्यता


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस / एलएलबी / बीई/ बीटेक में होनी आवश्यक है.


आयु सीमा


नोटिफिकेशन के अनुसार जनरल कैटिगरी के अभ्यर्थियों की आयु 18 साल से 45 साल के मध्य होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है.


वेतन


इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 70 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 45 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन प्रदान किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान रखें की उनका चयन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर किया जाएगा .


इस तरह करें अप्लाई



  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट niti.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर वर्क@नीती टैब पर क्लिक करें.

  • फिर उम्मीदवार अनुबंध के आधार पर नियुक्त यंग प्रोफेशनल और सलाहकार ग्रेड- I के विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें, रजिस्टर करें और लॉग इन करें.

  • अब उम्मीदवार लॉग इन करने के बाद सभी विवरण भरें.

  • फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.


​​C-DAC Recruitment 2022: C-DAC में निकली भर्ती, ये करें अप्लाई, 35 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी


​​BARC Recruitment 2022: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ने निकाली 78 पद पर वैकेंसी, यहां पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI