5G Service Jobs: 5जी सेवा से देश में इंटरनेट स्पीड तो बढ़ेगी ही साथ ही इससे रोजगार बढ़ने की भी आपार संभावनाएं हैं. एक रिपोर्ट्स के अनुसार 5जी सेवाओं की शुरुआत से अगली दो तिमाहियों में 45 हजार से ज्यादा नौकरी के अवसर उत्पन्न होंगे. वहीं, जबकि करीब 80 हजार लोगों को अब तक रोजगार भी मिल चुका है. भारत की शीर्ष दो दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल (Jio and Bharti Airtel) दोनों ने ही देश में अपनी 5जी सेवाओं के आरंभिक लॉन्च की घोषणा की है.


5जी से जुड़ी प्रोफाइल की मांग हालांकि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं तक सीमित नहीं है. स्टाफिंग फर्म एनएलबी सर्विसेज के चीफ एग्जीक्यूटिव सचिन अलुग ने कहा हेल्थकेयर, रिटेल, मैन्युफैक्चरिंग और ऑटो जैसे उद्योगों से भी 5जी से जुड़ी तकनीकी प्रतिभाओं की मांग बढ़ रही है. 5जी पर केंद्रित समग्र हायरिंग में तिमाही दर तिमाही 15-20% की वृद्धि हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि अधिकांश मांग टेलीकॉम से है. नेटवर्किंग इंजीनियर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग विशेषज्ञ, उपयोगकर्ता अनुभव डिजाइनर, क्लाउड कंप्यूटिंग विशेषज्ञ, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ, और डेटा विज्ञान और डेटा एनालिटिक्स विशेषज्ञ जैसे प्रोफाइल 20% की तिमाही दर तिमाही बढ़ोत्तरी के साथ सबसे अधिक मांग वाले प्रोफाइल हैं.


नए पद होंगे उतपन्न
निदेशक रैंडस्टैड इंडिया संजय शेट्टी का कहना है कि हमारा अनुमान है कि 5G रोल आउट विनिर्माण, स्वास्थ्य सेवा, परिवहन, रसद, बैंकिंग और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में लगभग 35,000 से 45,000 नई वैकेंसी उत्पन्न करेगा. 2022 की शुरुआत में ही 5जी से संबंधित जॉब पोस्ट पहले ही 68-70% बढ़ गई हैं. गैर-दूरसंचार कंपनियां नेटवर्क प्रशासन, परीक्षण और सॉफ्टवेयर विकास जैसे पदों के लिए बुनियादी ढांचे के विकास, उपकरण, नेटवर्क संचालन और स्पेक्ट्रम सेवाओं सहित क्षेत्रों में पेशेवरों की तलाश कर सकती हैं.


​​Sarkari Naukri 2022: चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने निकाली 89 पद पर वैकेंसी, ये कर सकते हैं अप्लाई


​​NCERT Recruitment 2022: एनसीईआरटी ने निकाली 292 पद पर वैकेंसी, 1 लाख 40 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI