Chandigarh Housing Board Jobs 2022: चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार बोर्ड 89 पद पर भर्ती करेगा. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट www.chbonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पद के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के माध्यम से क्लर्क, लॉ ऑफिसर सहित 89 पद पद पर भर्ती की जाएगी.

आवश्यक शैक्षिक योग्यताभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पदानुसार मैट्रिक / ग्रेजुएशन / संबंधित विषयों में इंजीनियरिंग डिग्री / डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.

उम्र सीमाअधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिसमें अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान, गणित, कंप्यूटर प्रवीणता आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे. अभ्यर्थियों के लिए अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्कभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा.

कैसे करें अप्लाईइस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट www.chbonline.in पर जाकर अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा.

​SPUP Recruitment 2022: जूनियर वैज्ञानिक सहायक सहित 28 पद पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई

​​C-DAC Recruitment 2022: C-DAC में निकली भर्ती, ये करें अप्लाई, 35 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI