नवोदय विद्यालय समिति ( NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय, JNV एडमिशन 2021 प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 11 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है. एडमिशन पाने के इच्छुक छात्र आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.छात्र ध्यान दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अगस्त 2021 है. गौरतलब है कि इस बार छात्रों को 11वीं कक्षा में एडमिशन 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा.


इसके अलावा, आधिकारिक बयान में कहा गया है कि JNV कक्षा 11 में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को आयु पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा. इसके मुताबिक उम्मीदवारों की जन्म तिथि जेएनवी कक्षा 11 एडमिशन गाइडलाइन्स के अनुसार होनी चाहिए, जिसका अर्थ है कि आवेदन करने के लिए छात्रों का जन्म 1 जून 2003 से 31 मई 2007 के बीच होना चाहिए.


NV 11वीं कक्षा एडमिशन 2021 महत्वपूर्ण तिथियां
JNV 11वीं कक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू- 10 अगस्त 2021
JNV 11वीं कक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट- 26 अगस्त 2021
 
JNV 11वीं कक्षा एडमिशन 2021 के लिए आवेदन कैसे करें



  • सबसे पहले आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं.

  • 'JNV एडमिशन 2021' वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • अब कक्षा 11 में एडमिशन वाले लिंक पर जाएं,एक नया पेज फिर से खुलेगा.

  • या तो खुद को पंजीकृत करें या सभी डिटेल्स भरकर लॉगिन करें

  • आवेदन पत्र भरना शुरू करें.

  • फोटोग्राफ, स्कैन किए गए हस्ताक्षर, कक्षा 10 की मार्कशीट, माता-पिता के हस्ताक्षर आदि जैसे सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • अब सबमिट पर क्लिक कर दें, आपका आवेदन जमा हो गया है.

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट लेकर रख लें.


 जेएनवी कक्षा 11 में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि राज्य स्तर पर एक सामान्य मेरिट सूची तैयार की जाएगी.  जिन छात्रों का सेलेक्शन किया जाएगा उन्हें संबंधित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा SMS या स्पीड पोस्ट द्वारा सूचित किया जाएगा. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि JNV एडमिशन 2021 के बारे में लेटेस्ट जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर नजर रखें.


ये भी पढ़ें


AP Police Recruitment 2021: AP पुलिस PET परिणाम 2021 घोषित, लिखित परीक्षा के लिए हॉल टिकट आज से करें डाउनलोड


TS PGCET 2021: तेलंगाना स्टेट PGCET 2021 परीक्षा आज से शुरू, यहां चेक करें लास्ट मिनट गाइडलाइन्स  



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI