तेलंगाना स्टेट पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ( TS PGCET) 2021 11 अगस्त

  2021 यानी आज से शुरू हो रहा है. ये परीक्षा 11 अगस्त से 14 अगस्त 2021 तक कंप्यूटर बेस्ड मोड में हैदराबाद और वारंगल में दो सेशन में ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. पहला सेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगा और दूसरा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. प्रवेश परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे.


इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित होती है TS PGECET 2021
TS PGECET परीक्षा का आयोजन ME, MTech, MPharm, MArch और PharmD कोर्सेस में एडमिशन के लिए किया जाता है.TS PGECET परीक्षा का संचालन उस्मानिया विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है. बता दें कि तेलंगाना PGECET 2021 दो पालियों में दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.


TS PGECET 2021 के लिए ये हैं लास्ट मिनट गाइडलाइन्स



  1. उम्मीदवारों को अपना TS PGECET 2021 हॉल टिकट एग्जाम सेंटर पर ले जाना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को हॉल टिकट या एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.

  2. उम्मीदवारों को अपने साथ वैलिड आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड या आधार कार्ड भी परीक्षा केंद्रों पर ले जाना होगा.

  3. यह सुनिश्चित करना उम्मीदवार की जिम्मेदारी है कि परीक्षा हॉल में उनके द्वारा सही टेस्ट पेपर का चयन किया गया है.

  4. TS PGECET 2021 दो सेशन में आयोजित की जाएगी. सुबह का सेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक है. उम्मीदवारों को सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना चाहिए.

  5. TS PGECET परीक्षा 2021 दोपहर का सेशन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस सेशन के लिए उम्मीदवारों को दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.

  6. उम्मीदवार ध्यान रखें कि परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक चीजें ले जाने की अनुमति नहीं होगी. एग्जाम सेंटर के अंदर मोबाइल फोन, लैपटॉप, ईयरफोन, कैलकुलेटर जैसी वस्तुओं को ले जाने की इजाजत नहीं है.

  7. उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी होगी और हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करना अनिवार्य है.

  8. उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान मास्क पहने रहना होगा. इसके अलावा, परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले उम्मीदवारों के तापमान की जांच की जाएगी.

  9. उम्मीदवार ध्यान रखें कि उन्हें एग्जाम खत्म होने तक परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

  10. TS PGECET परीक्षा ऑनलाइन आधारित होगी, यानी यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी.

  11. उम्मीदवारों को अपने साथ कोई भी खाने की चीज या स्टेशनरी ले जाने की अनुमति नहीं होगी. रफ वर्क के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में शीट उपलब्ध कराई जाएगी.


ये भी पढ़ें 


CBSE की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट परीक्षा से संबंधित पूरी डिटेल यहां जानें


CBSE Examination 2021: सीबीएसई की वैकल्पिक और कंपार्टमेंट परीक्षाएं 25 अगस्त से होंगी, 15 अगस्त तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI