हाजीपुर: नगर थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में मंगलवार की शाम एक इंजीनियर की हत्या कर दी गई. बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर इंजीनियर के सिर में दो गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गई. सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुमन शेखर पुणे की एक कंपनी में काम करता था. लॉकडाउन के बाद से वह घर आकर बीते पांच महीने से यहीं से काम कर रहा था. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.


बताया जाता है कि घटना के वक्त सुमन के घर पर कोई नहीं था. उसकी पत्नी मायके गई हुई थी और सुमन अपने घर के दूसरे तल्ला पर अकेला ही था. सुमन को खाना पहुंचाने वाला युवक शनिवार की सुबह दरवाजे पर खाना रखकर लौट गया था. शाम में दोबारा जब खाना लेकर पहुंचा तो उसे शक हुआ और ऊपर जा कर देखा तो सुमन खून से लथपथ था.


20 सेकेंड में ही घटना को अपराधियों ने दिया अंजाम


घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस पहुंची. एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे. घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, फुटेज में अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है. फुटेज को देखने से यह पता चलता है कि अपराधियों ने महज 20 सेकेंड में ही हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


बताया जाता है कि दो साल पहले भी सुमन शेखर के बड़े भाई की भी ह्त्या कर दी गई थी. इस मामले में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि शाम चार बजे सूचना मिली की घर में लाश पड़ी है. पता चला कि सिर में दो गोली लगी है. घर में कोई नहीं था. फुटेज के आधार पर हत्या के मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: पटना में बेच रहे थे चोरी की बाइक, इस एक गलती ने 5 चोरों को पहुंचा दिया जेल


Patna Murder: लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बढ़ते अपराध को लेकर BJP ने उठाए सवाल