हर साल लाखों छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए नामी संस्थानों में एडमिशन लेते हैं.  जिसके लिए उनका जेईई की परीक्षा (JEE Exam) पास करना जरूरी होता है. हर साल जेईई की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है. जेईई यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की परीक्षा का आयोजन दो चरणों, पहले जेईई मेन और फिर जेईई एडवांस  में किया जाता है.अच्छे संस्थान में एडमिशन (Admission) लेने के लिए परीक्षार्थी के लिए दोनो ही परीक्षा में अच्छे अंक (Marks) से पास होना बेहद जरूरी है.


हर साल एनटीए (NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बहुत से एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन अभ्यर्थियों के लिए करती है. जेईई की परीक्षा का आयोजन भी एनटीए द्वारा किया जाता है. जेईई की परीक्षा का आयोजन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एडमिशन लेने के लिए किया जाता है. अगर आप भी जेईई की परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो ये लेख आपके लिए काफी जानकारी पूर्ण साबित हो सकता है.


इस प्रकार करें तैयारी
जेईई की परीक्षा का आयोजन हर वर्ष दो चरणों में किया जाता है. पिछले वर्ष कॉविड-19 की महामारी को देखते हुए जेईई की परीक्षा का आयोजन 4 चरणों में किया गया था. लेकिन इस वर्ष मामलो में गिरावट को देखते हुए परीक्षा को दो ही चरणों में आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को अच्छे से तैयारी करना बेहद आवश्यक है.विशेषज्ञ कहते है की परीक्षार्थी की अपनी कमियों को बेहतर पहचानते है इसलिए ये जरूरी है की वे अपनी कमियों को पहचाने और उन कमियों पर काम करके परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें. एग्जाम में सफलता पाने के लिए मॉक टेस्ट दें. इससे विद्यार्थी अपनी गलतियों को पकड़ सकते हैं. विद्यार्थी किसी क्रैश कोर्स को करकर अपनी तैयारी और बेहतर कर सकते हैं.


​ICAI CA Inter टॉपर किंजल अजमेरा ने अपनी सफलता का श्रेय पिता को दिया, अभ्यर्थियों को ये दी सलाह


​वैज्ञानिक सोच का प्रसार करने के लिए मनाया जाता है राष्ट्रीय विज्ञान दिवस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI