जामिया हमदर्द, नई दिल्ली के बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) और बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) डिस्टेंस लर्निंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक इन कार्यक्रमों के लिए आवेदन नहीं किया है वे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन तीनों प्रोग्राम्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है.


प्रॉस्पेक्टस और आवेदन फॉर्म वेबसाइट से करें डाउनलोड
बीबीए और बीकॉम कार्यक्रमों के लिए, सेमेस्टर शुल्क 12,000 रुपये और परीक्षा शुल्क 2,000 रुपये है. वहीं बीसीए कार्यक्रम के लिए, सेमेस्टर शुल्क 14,000 रुपये है. प्रॉस्पेक्टस और आवेदन फॉर्म जामिया हमदर्द की वेबसाइट jamiahamdard.edu से डाउनलोड किया जा सकता है. ऑफ़लाइन प्रवेश के लिए, शिक्षार्थियों को भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ मार्कशीट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और डायरेक्टर सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन, जामिया हमदर्द के नाम से फीस का डिमांड ड्राफ्ट अटैच करना होगा.


ऑनलाइन आवेदन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स को करें अटैच


ऑनलाइन प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म की एक स्कैन की हुई कॉपी के साथ डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और शुल्क भुगतान लेनदेन के स्क्रीनशॉट का  प्रिंटआउट sodl_admissions@jamiahamdard.ac.in पर भेज सकते हैं.


रेग्यूलर स्टूडेंट्स को प्रोग्राम फीस पर 50 प्रतिशत की मिलेगी छूट
बता दें कि जामिया हमदर्द के रेग्यूलर स्टूडेंट्स जो पहले से ही नामांकित हैं, उन्हें कार्यक्रम शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. जामिया हमदर्द के रेग्यूलर स्टाफ को भी जामिया हमदर्द के नियमों के अनुसार कार्यक्रम शुल्क में छूट मिलेगी. गौरतलब है कि अगर किसी कार्यक्रम के लिए आवेदकों की संख्या 10 से कम है, तो प्रोग्राम वापस ले लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: महज चार महीने की तैयारी के साथ दी UPSC की परीक्षा, पहले ही प्रयास में सौम्या बनीं टॉप


PSSSB Technical Assistant Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के लिए टेक्निकल असिस्टेंट बनने का अच्छा मौका, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI