आगरा. आगरा में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. शादी समारोह से वापस लौटते वक्त रहे एक स्कूटर को एक टैंकर ने टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दरअसल आगरा जिले में डौकी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बमरौली कटारा गांव में मंगलवार दोपहर को एक टैंकर ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान देव भारती (18) और नितिन के तौर पर हुई है.


शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा
उन्होंने कहा कि भारती और नितिन दो पहिया वाहन से एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी स्मार्ट सिटी के पास आगरा की ओर आ रहे एक टैंकर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही दोनों दोस्तों की मौत हो गयी.


पुलिस कर रही टैंकर की तलाश
सूचना मिलते ही डौकी थाने के निरीक्षक अशोक कुमार और बमरौली कटारा चौकी प्रभारी शिव शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इस संबंध में डौकी थाने के निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है और पुलिस टैंकर की तलाश कर रही है.


इसे भी पढ़ेंः
पीएम नरेंद्र मोदी की चाची का निधन, कोरोना वायरस से थीं संक्रमित


 


हाई कोर्ट से जमानत मिलने के 10 दिनों बाद भी लालू यादव क्यों जेल से रिहा नहीं हो सके? जानें