नोएडा. गौतमबुद्ध नगर में दो विधायकों पंकज सिंह और तेजपाल नागर ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विधायक निधि से 50-50 लाख रुपये की मदद की पेशकश की है. पंकज सिंह नोएडा से वहीं तेजपाल नागर दादरी के विधायक हैं. उन्होंने मंगलवार को कोविड-19 स्थिति से निपटने में जिले की मदद करने के लिए अपनी विधायक निधि से 50-50 लाख रुपये की पेशकश की है.


दादरी में लगेगा ऑक्सीजन संयंत्र
गौतम द्ध नगर के जिला सूचना अधिकारी राकेश सिंह चौहान ने कहा कि पंकज सिंह ने उत्तर प्रदेश कोविड देखभाल निधि में धन का योगदान दिया है और नागर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र दादरी में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए इसकी पेशकश की है. बता दें कि देश में विधायकों को उनके क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए स्थानीय क्षेत्र विकास (एलएडी) निधि के तहत हर साल राज्य के बजट में धन आवंटित किया जाता है.


कोरोना संक्रमण से 15 की मौत
उधऱ, कोरोना संक्रमण के कारण नोएडा में सोमवार को 15 मरीजों की मौत हो गई जबकि 595 और लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस के 595 नये मामले सामने आये. रविवार को सर्वाधिक 1310 नये मरीज सामने आये थे. अब जनपद में कोविड-19 के मरीजों की संख्या अब 36,606 हो गई है.


दोहर ने बताया कि सोमवार को 15 लोगों की कोविड-19 के संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. जनपद में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 169 हो गई है. उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न अस्पतालों में 6263 मरीजों का उपचार चल रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना के 24 हजार 149 नए मामले, 381 मरीजों की मौत


महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख परमबीर सिंह के खिलाफ जांच का आदेश दिया, ये है मामला