PSSSB Technical Assistant Recruitment 2021: पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (PSSSB) की तरफ से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बोर्ड ने टेक्निकल असिस्टेंट के 120 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस बारे में मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल 2021 से शुरू हो जाएंगे. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें


इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल 2021 से शुरू हो जाएंगे. आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मई 2021 है. ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं. उम्मीदवार 24 मई 2021 तक आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म कंप्लीट कर सकते हैं.


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, जूलॉजी या बॉटनी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी आपको नोटिफिकेशन और बोर्ड की वेबसाइट पर मिल जाएगी.


ऐसे कर सकते हैं आवेदन


इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की वेबसाइट https://sssb.punjab.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इन भर्तियों का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसमें आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया व जरूरी दस्तावेजों की जानकारी मिल जाएगी. आवेदन फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें.


यह भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया BSEH 10वीं का रिजल्ट घोषित करने का क्राइटेरिया, जून में होंगी 12वीं की परीक्षाएं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI