दिल्ली विश्वविद्यालय 9 अक्टूबर 2021 यानी कल अंडर ग्रेजुएट (UG) एडमिशन के लिए दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी करेगा. डीयू से एफिलिएटेड प्रत्येक कॉलेज अपनी-अपनी वेबसाइटों पर अलग-अलग लिस्ट जारी करेंगे और आर्ट्स, विज्ञान और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए कंसोलिडेटड लिस्ट admission.uod.ac.in पर जारी की जाएगी.


उम्मीदवारों को 11 से 13 अक्टूबर , 2021 के बीच दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत एडमिशन के लिए आवेदन करना होगा.डीयू द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार पहली कट-ऑफ लिस्ट के तहत  तीन दिनों में 60904 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से गुरुवार को 14205 आवेदनों को मंजूरी दी गई और 27006 छात्रों ने एडमिशन फीस का भुगतान किया.


हिंदू कॉलेज में इन प्रोग्राम्स की सीटें हुई फुल


हिंदू कॉलेज दूसरी लिस्ट में शामिल ज्यादातर साइंस प्रोग्राम सहित पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, हिंदी और कुछ अन्य प्रोग्राम्स में एडमिशन नहीं देगा. प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरी कट ऑफ लिस्ट में अनरिजर्व्ड कैटेगिरी के लगभग सभी कोर्स बंद रहेंगे.


प्रो श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया कि, "हम राजनीति विज्ञान (ऑनर्स), इतिहास (ऑनर्स), हिंदी (ऑनर्स), बीए प्रोग्राम, फिलॉसफी (ऑनर्स), आदि और लगभग सभी साइंस कोर्सेज में एडमिशन बंद कर देंगे. मुझे लगता है कि हमारे पास बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बीकॉम (ऑनर्स), में केवल सीटें बची होंगी. “


मिरांडा हाउस में पॉलिटिकल साइंस, कैमेस्ट्री कोर्सेज की सभी सीटें भरी


शिक्षा मंत्रालय द्वारा मिरांडा हाउस को देश में बेस्ट कॉलेज का दर्जा दिया गया है.इस कॉलेज में भी  पॉलिटिकल साइंस, कैमेस्ट्री, फिजिक्स और जूलॉजी कोर्सेज के लिए दूसरी कट ऑफ नहीं होगी.प्रिंसिपल डॉ बिजयलक्ष्मी नंदा ने कहा कि मिरांडा हाउस में लगभग 1600 दाखिले हो चुके हैं और अंतिम तस्वीर फीस भुगतान के बाद ही स्पष्ट होगी. इसके साथ ही प्रिंसिपल ने कहा कि सोशियोलॉजी, हिस्ट्री, अर्थशास्त्र और बीए प्रोग्राम के कुछ कॉम्बिनेशन जैसे कोर्सेज में सीटें बची रहेंगी.


इस साल, लगभग सभी कोर्सेज में कट-ऑफ पिछले साल की तुलना में ज्यादा है, कुछ कॉलेज पॉपुलर कोर्सेज के लिए 100 प्रतिशत मांग रहे हैं. कॉलेजों ने इंफॉर्म किया है कि 100 प्रतिशत अंकों वाले कई छात्रों ने पहले ही अपने एडमिशन को कंफर्म कर दिया है. हालांकि, हाई कट-ऑफ के बावजूद, 90 प्रतिशत या उससे कम वाले छात्रों को हिंदी और संस्कृत सहित कुछ कोर्सेज में एडमिशन मिल सकता है. 


ये भी पढ़ें


UP TET 2021: यूपी TET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें एग्जाम डिटेल्स और कैसे करें अप्लाई


IIM Admission Without CAT: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) क्वालीफाई किए बिना कैसे करें IIMs में स्टडी, जानें यहां


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI