Farah Khan wishes Gauri Khan on her birthday saying she is the strongest mother: आर्यन खान के ड्रग्स मामले में नाम आने और उनकी कस्टडी बार-बार बढ़ने से जहां खान परिवार की मुश्किलों का अंत नहीं दिख रहा है, वहीं इंड्रस्ट्री से बहुत से लोग आगे आकर उन्हें हिम्मत बंधा रहे हैं. अब ऐसा ही कुछ किया है कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने. फराह ने गौरी खान के जन्मदिन पर उन्हें एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए विश भी किया और उनकी हिम्मत की सरहाना भी की.


फराह ने ये लिखा मैसेज में –


आज गौरी खान का जन्मदिन है. इस मौके पर शाहरुख और गौरी के साथ पारिवारिक संबंध रखने वाली फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. ये गौरी और शाहरुख की पुरानी तस्वीर है. इसके नीचे फराह ने कैप्शन में लिखा कि, ‘एक मां की हिम्मत की तुलना किसी से नहीं की जा सकती. मां-बाप की प्रार्थनाओं में इतनी शक्ति होती है कि वे पहाड़ भी हिला सकती है और समुद्र के भी हिस्से कर सकती है’. इसी के साथ फराह ने गौरी को हैप्पी बर्थडे विश किया और कहा कि पिछले हफ्ते में मैंने जिस औरत को पर्सनली देखा वो दुनिया की सबसे मजबूत मां और महिला है. उन्होंने शाहरुख और गौरी की तस्वीर को शेयर करते हुए इसे गिफ्ट बताया और ये भी कहा कि अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे प्रेजेंट है ये.



फराह गई थी मन्नत –


इस बीच फराह ने शाहरुख औऱ गौरी के घर मन्नत जाकर दोनों से मुलाकात भी की. आर्यन के मामले में परेशान माति-पिता को आजकल हर कोई हिम्मत बंधा रहा है. पहले भी कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज शाहरुख और गौरी से मिलने पहुंचे हैं.




बता दें फराह खान को शाहरुख और गौरी खान के काफी नजदीक माना जाता है. ये पारिवारिक मित्र हैं और फिल्मों के अलावा यानी प्रोफेशनल एंड के साथ ही फराह के शाहरुख के परिवार से पर्सनल एंड पर भी गहरे संबंध हैं.




यह भी पढ़ें:


Hrithik Roshan ने लिखा Aryan Khan के लिए ओपेन लेटर, Suhana Khan ने दिया ऐसा रिएक्शन 


Shahrukh Khan ने कहा था – जब मेरा परिवार मुसीबत में होगा Salman Khan साथ देंगे, सल्लू ने सच कर दिखाई बात!