IIMs Admission Without CAT: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMs) में पढ़ाई करना हर बी स्कूल उम्मीदवार का ड्रीम कम ट्रू होता है. IIMs में एमबीए प्रोग्राम का गेटवे कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) है. CAT एक हाईली कंपटीटिव एग्जाम है और कुछ ही छात्र इसे क्रैक कर पाते हैं. इसके साथ ही, कैट में क्वालीफाई करना इन इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन की गारंटी नहीं होती क्योंकि यह केवल एडमिशन प्रोसेस का कंपोनेंट है. एडमिशन के बाद के कई स्टेज में, छात्रों को Written एलिबिटी टेस्ट (WAT), ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) राउंड क्लियर करना होता है.


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन पाने के कई अन्य तरीके भी हैं. 12वीं के बाद भी उनमें एडमिशन मिल सकता है.


IIMs में ऑनलाइन, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स


IIMs छात्रों और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए कई ऑनलाइन, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स प्रदान करते हैं. इन प्रोग्राम्स के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए IIMs की आधिकारिक वेबसाइटों पर जा सकते हैं. वे ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (GMAT) भी दे सकते हैं. GMAT परीक्षा भारत में 140 से ज्यादा बिजनेस स्कूलों में 200 से ज्यादा प्रोग्राम द्वारा स्वीकार की जाती है. इसमे शामिल है-



  • IIM अहमदाबाद (PGPX)

  • IIM बैंगलोर (EPGP)

  • IIM कलकत्ता (PGPEX)

  • IIM इंदौर (EPGP)

  • IIM कोझीकोड (EPGP)

  • IIM लखनऊ (IPMX)

  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद/मोहाली

  • इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (IIMT) गाजियाबाद

  • मैनेजमेंट डेवलेपमेंट इंस्टीट्यूट (MDI) गुड़गांव

  • XLRI जमशेदपुर

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) दिल्ली


इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IIPM)


छात्र कक्षा 12 के बाद मैनेजमेंट में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (IIPM) में भी एडमिशन ले सकते हैं. इन कार्यक्रमों में, छात्र ग्रेजुएशन लेवल पर विभिन्न विषयों की स्टडी कर सकते हैं और तीन साल पूरे करने के बाद पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) का चयन कर सकते हैं.


IIM जम्मू और IIM बोधगया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोगाम  मैनेजमेंट टेस्ट (JIPMAT) के माध्यम से छात्रों को उनके IIPM में एडमिशन देते हैं. अन्य IIMs जिनके इंटीग्रेटेड प्रोग्राम हैं, उनमें IIM इंदौर और IIM रोहतक शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


UP TET 2021: यूपी TET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें एग्जाम डिटेल्स और कैसे करें अप्लाई


AUD UG Admission 2021: अंबेडकर यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट 2021 आज होगी जारी, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI