DU 2nd Cut-Off List 2020 Released, Admission Process To Begin From Tomorrow: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 17 अक्टूबर को सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट 2020 रिलीज कर दी थी. इसके आधार पर जो कैंडिडेट्स एडमिशन लेना चाहते हैं वे कल यानी 19 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं. कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड कॉलेजेस में डीयू द्वारा जारी सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट के आधार पर एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है. कैंडिडेट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि ये आवेदन केवल 21 अक्टूबर 2020 तक ही किए जा सकते हैं. इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. इस साल कोरोना की वजह से डीयू में कांटैक्टलैस एडमिशन होंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट-ऑफ लिस्ट 10 अक्टूबर को जारी हुई थी और दूसरी 17 अक्टूबर को जारी हुई है.


ऐसे करें आवेदन –




  • सबसे पहले डीयू से एफिलेटेड कॉलेजेस देखें और देखें कि सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट के अंतर्गत कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं.

  • इसके बाद कॉलेज और कोर्स का चुनाव करें.

  • इसके बाद चुने गए कॉलेज की वेबसाइट पर जाएं और खुद को रजिस्टर करें.

  • अब यहां सभी जरूरी डिटेल्स भर दें.

  • अंत में सबमिट का बटन दबा दें. बटन दबाने से पहले देख लें कि सभी डिटेल्स सही-सही भरे हों.


इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी आवश्कता –


आवेदन करने के बारे में विस्तार से जानकारी कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट से पा सकते हैं लेकिन कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सूची हम यहां दे रहें हैं, जिनकी आवश्यकता पड़ेगी. आवेदन के पहले इन्हें तैयार रखें.




  • क्लास दस का सर्टिफिकेट और मार्कशीट.

  • क्लास बारह की मार्कशीट.

  • जातीय प्रमाण-पत्र, अगर लागू होता है तो

  • ओबीसी या ईडब्ल्यूएस श्रेणी से हैं तो उसका प्रमाण-पत्र.

  • इनकम सर्टिफिकेट (यह भी अगर लागू होता है तो).


बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके साथ ही अगर आपने पहली कट-ऑफ लिस्ट के अंतर्गत आवेदन किया था और अब सेकेंड के अंतर्गत उपलब्ध कोर्सेस में अप्लाई करना चाहते हैं तो पहले से आवेदन विदड्रॉ करके सेकेंड कट-ऑफ लिस्ट के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं.

Bihar STET 2019 परीक्षा की आंसर की रिलीज, biharboardonline.com से करें डाउनलोड

CISCE Compartment Result 2020: ICSE और ISC की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट आउट, यहां से करें चेक

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI