CISCE Compartment Result 2020 Declared: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ने क्लास दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट जो इस बार सीआईएससीई की दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन दो वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है – www.cisce.org और www.results.cisce.org. आपकी जानकारी के लिए बता दें ये परीक्षाएं 6 से 9 अक्टूबर 2020 के मध्या आयोजित हुई थी. इस साल क्लास बारहवीं यानी आईएससी के 2,798 और क्लास दसवीं यानी आईएससीएसई के 1,377 फेल स्टूडेंट्स ने कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी. काउंसिल इन स्टूडेंट्स को अपडेटेड मार्कशीट या सर्टिफिकेट तभी देगी जब वे पुरानी मार्कशीट और सर्टिफिकेट अपने स्कूल में जमा कर देंगे.


ऐसे चेक करें रिजल्ट




  • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • इसके बाद अपना कोर्स यानी आईसीएसई या आईएससी में से कोई एक सेलेक्ट करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको अपने डिटेल्स डालने होंगे.

  • इस नये पेज पर अपने डिटेल्स जैसे यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड आदि सही सही डालें.

  • अब एंटर का बटन दबा दें. इतना करते ही आपका दसवीं या बारहवीं जो भी कोर्स आपने सेलेक्ट किया है, का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


एसएमएस से ऐसे पाएं रिजल्ट


ऑनलाइन वेबसाइट से रिजल्ट देखने के अलावा कैंडिडेट्स एसएमएस से भी अपना रिजल्ट पा सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें नीचे बतायी प्रक्रिया फॉलो करनी होगी. जैसे आपको आईसीएसई का रिजल्ट देखना है तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें – ICSE Unique id और भेज दें 09248082883 पर. आईसीएसई लिखने के बाद स्पेस दें फिर अपनी यूनिक आईडी डालें और फिर इस नंबर पर भेज दें. आईएसी के रिजल्ट के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाएं.


IAS Success Story: इंजीनियर से IAS बनने तक, कितने संघर्षों से भरा था रवि का चार साल का यह सफर, जानें यहां

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI