Delhi 09th, 11th Result 2023: कोरोना के चलते हम सभी को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन इस दौरान कई बोर्ड के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा दिए ही पास कर दिया गया था. जिसके चलते प्रत्येक क्लास में विद्यार्थियों के पास होने का परसेंटेज काफी शानदार था. मगर अब ये पास प्रतिशत कम होने लगा है. बात करें दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तो सत्र 2022-23 में 11वीं क्लास पास प्रतिशत केवल 69.43% रहा. जबकि कोरोना से पहले ये 80.07% था.


सरकार के मुताबिक ऐसा इसलिए है क्योंकि छात्रों का यह बैच कोविड बैच का हिस्सा था जिसने ऑनलाइन पढ़ाई की और विभिन्न कक्षाओं में मूल्यांकन के वैकल्पिक तरीके अपनाए गए थे. हालांकि कक्षा IX का पास प्रतिशत 2018-19 में 57.79% के मुकाबले 60.55% बेहतर है. 2019-20 में लॉकडाउन की घोषणा के कारण वार्षिक परीक्षा नहीं हो सकी थी. वहीं, पिछले 6 सालों में 11वीं क्लास का सबसे कम पास प्रतिशत 2022-23 सत्र में रहा है. कोरोना से पहले ये 80.07% था और कंपार्टमेंट परीक्षा के बाद यह संख्या बढ़कर 84.83% हो गई.


फिजिकल क्लास हुईं आयोजित


दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पास प्रतिशत में गिरावट देखी गई है जिसका कारण कोरोना था. इसके चलते छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे. 2019-20 से 2021-22 तक पास प्रतिशत 95% से ऊपर रहा है. कोविड के चलते सरकार ने मूल्यांकन और पदोन्नति दिशानिर्देशों में ढील दी थी. 2022-23 में सामान्य शैक्षणिक कैलेंडर बहाल किया गया और फिजिकल क्लास आयोजित की गईं.


कोरोना के समय पास प्रतिशत में हुआ था इजाफा


आपको बता दें कि 9वीं क्लास की परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहले भी फेल होते आए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पिछले छह साल में सबसे कम पास प्रतिशत (57.42%) साल 2017-18 में रहा. कंपार्टमेंट के बाद यह आंकड़ा सुधर कर 60.52% हो गया. कोविड के दौर से पहले 2018-19 में पास प्रतिशत 57.79% था और कंपार्टमेंट के परिणाम के बाद भी यह मात्र 58.56% रहा. कोरोना के दौरान पिछले तीन शैक्षणिक सत्रों में क्लास IX का पास प्रतिशत 88.49% से लेकर 84.72% के बीच रहा.


यह भी पढ़ें- UP Board Result 2023 Date: जल्द खत्म होगा छात्रों का इंतजार, इस समय तक जारी हो सकते हैं 10वीं, 12वीं के नतीजे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI