Delhi Metro Time Table: आधुनिक युग के क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है और इसका खुमार दर्शकों के सिर चढ़ चुका है. ऐसे में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला) में होने वाले डे-नाईट टी-20 मैचों में काफी संख्या में मैच देखने के लिए दर्शक स्टेडियम पहुंच रहे हैं, जिसे देखते हुए, डीएमआरसी ने क्रिकेट प्रेमियों की घर वापसी के लिए आखिरी मेट्रो ट्रेनों के परिचालन के समय को बढ़ाने का फैसला किया है. कल बीते 4 अप्रैल को मैच खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में दर्शक देर रात सुरक्षित मेट्रो में सफर कर घर पहुंचे. 


डीएमआरसी प्रवक्ता के अनुसार, वायलट लाईन के दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के पास स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में डे-नाईट मैचों के दिन पहुंच रहे दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी ने दर्शकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाईन को छोड़ कर सभी लाईन के मेट्रो स्टेशन से चलने वाली आखिरी मेट्रो ट्रेनों के समय को 30 से 50 मिनट तक बढ़ाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं मैच के दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन, प्री-वेंडेड टोकन काउंटर और कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं. बता दें कि अप्रैल में 4, 11, 20, 29 और मई में 6, 13, 20 तारीख को दिल्ली में मैच होने हैं जिसकी शुरुआत कल हो चुकी है. 


डे-नाईट मैच के दिन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाईन को छोड़ कर अन्य सभी लाईन पर इस समय के अनुसार मेट्रो ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.


रेड लाइन- रिठाला शहीद स्थल नया बस अड्डा
● नया बस अड्डा से रात 11 बजे की जगह 11.50 बजे
● रिठाला से 11.00 बजे की जगह 12 बजे रात तक चलेगी


येलो लाइन-समयपुर बादली हुडा सिटी सेंटर
●समयपुर बादली रात 11.00 बजे की जगह 11.50 बजे
● हुडा सिटी सेंटर रात 11.00 बजे की जगह 11.20 बजे  


ब्लू लाइन (लाइन-3/4)- द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली
●नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी रात 10.52 बजे की जगह 11.25 बजे
●वैशाली रात 11 बजे की जगह 11.30 बजे
●द्वारका सैक्टर-21 (नोएडा की ओर)-रात 10.32 बजे की जगह 11.10 बजे
● द्वारका सेक्टर-21 (वैशाली की ओर)-रात 10.50 बजे की जगह 11.20 बजे


ग्रीन लाइन (लाइन 5)-ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर/इंद्रलोक
●कीर्तिनगर रात 11 बजे की जगह 12.30 बजे
●इंद्रलोक रात 11 बजे की जगह 12.20
●ब्रिगेडियर, होशियार सिंह (इंद्रलोक के लिए) रात 10.40 बजे की जगह 11.30 बजे
●ब्रिगेडियर होशियार सिंह से (कीर्तिनगर के लिए) 10.46 बजे की जगह 11.35 बजे


वॉयलेट लाइन-कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह
● कश्मीरी गेट 11 बजे की जगह रात
●राजा नाहर सिंह -10.36 की जगह रात 10.55 बजे आखिरी ट्रेन चलेगी


पिंक लाइन- मजलिस पार्क से शिव विहार
● मजलिस पार्क रात 11 बजे की जगह 11.40 पर चलेगी
●शिव विहार रात 11 बजे की जगह 11.40 बजे चलेगी


मैजेंटा लाइन-जनकपुरी पश्चिम से बोटैनिकल गार्डन
●जनकपुरी (पश्चिम) से बॉटेनिकल गार्डन के लिए रात 11 बजे की जगह 12.40 बजे चलेगी
●बॉटनिकल गार्डन से रात 11 बजे की जगह 12.30 बजे रात को चलेगी


ग्रे लाइन-द्वारका से ढांसा बस स्टैंड
●द्वारका रात 11 बजे की जगह 1 बजे चलेगी
●ढांसा बस स्टैंड 11 बज की जगह 12.45 बजे रात चलेगी


Delhi News: शक होने पर पुलिसकर्मी ने हत्यारोपी सहित 2 को किया गिरफ्तार, जानें कितने मामलों का हुआ खुलासा