DU Womens College Students Harassed Case: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ वीमेन फेस्ट के दौरान गलत तरीके से कैंपस में घुस आए कुछ छात्रों द्वारा छात्राओं से बदसलूकी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. अब डीयू के छात्रों का विरोध कैंपस से बाहर सड़कों तक पहुंच गया है. यही वजह है कि यह मामला लगातार सुर्खियों में है. दो दिन पहले छात्राओं ने इंद्रप्रस्थ कॉलेज प्रिंसिपल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की. इस मामले को तूल पकड़ता देख दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्राओं के उत्पीड़न के मामले की जांच के लिए एक पैनल गठित करने की घोषणा पहले की कर चुकी है.
 
इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि आईपी कॉलेज में फेस्ट के दौरान कुछ लड़कों का झुंड अंदर घुसा और वहां पर मौजूद लड़कियों के साथ बदसलुकी की. उन्होंने कहा कि इससे पहले गार्गी कॉलेज, मिरांडा हाउस और आर्ट फैकल्टी में ऐसे वारदात हो चुके हैं. अब हमने इस मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय और प्रशासन को तलब किया है. डीसीडब्लू के इस रुख से साफ है कि वो इस घटना को लेकर गंभीर है. दिल्ली महिला आयोग ने भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए बनाये गए दिशानिर्देशों और नियमों की जानकारी देने को भी कहा है. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मजबूत व्यवस्था बनाई जा सके. इससे पहले दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और आईपी कॉलेज को उत्पीड़न के मामले की जांच के लिए नोटिस जारी किया था


28 मार्च को आईपी कॉलेज की छात्राओं से हुई थी बदसलूकी


बता दें कि आईपी कॉलेज से पहले भी दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ कॉलेजों में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. साल 2020 में एक फेस्ट के दौरान कुछ छात्र गार्गी कॉलेज परिसर में जबरन घुस गए थे. साल 2022 में कुछ छात्रों ने मिरांडा कॉलेज में जबरन घुसकर छात्राओं को परेशान करने की कोशिश की थी. 28 मार्च को इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ वीमेन में कॉलेज के श्रुति फेस्टिवल के दौरान कुछ अज्ञात पुरुष गलत तरीके से परिसर में घुस गए और छात्राओं के साथ बदसलूकी की. उसके बाद से यह मामला सुर्खियों में है. 


यह भी पढ़ेंः Delhi News: पेट्रोलिंग के समय शक होने पर पुलिसकर्मी ने हत्यारोपी सहित 2 को किया गिरफ्तार, जानें कितने मामलों का हुआ खुलासा