Ideal Size Of Group For Group Studies: बहुत से स्टूडेंट्स ग्रुप स्टडी करना पसंद करते हैं. वे समूह में बैठकर अच्छा पढ़ पाते हैं और सोलो स्टडी की तुलना में उन्हें ये ज्यादा फायदेमंद लगती है. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि ग्रुप स्टडी पॉजिटिव की जगह निगेटिव रिजल्ट देने लगती है. दरअसल ग्रुप स्टडी के सफल होने में ग्रुप का साइज अहम भूमिका निभाता है. एक ग्रुप में कितने लोग होने चाहिए ये बहुत जरूरी है. जानते हैं कि ग्रुप स्टडी के लिए कितने मेम्बर होने चाहिए.


क्या कहती हैं स्टडी


इस बारे में हुई विभिन्न स्टडी से पता चलता है कि एक आइडियल ग्रुप में चार से पांच सदस्य होने चाहिए इससे ज्यादा नहीं. पांच की संख्या अधिकतम है और बेहतरीन होता है अगर ग्रुप में चार सदस्य हों. इससे बड़े या छोटे ग्रुप में पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती. हालांकि इसके लिए भी जरूरी है कि ग्रुप के सदस्य ईमानदार और जिम्मेदार हों.


एक को बना दें कोऑर्डिनेटर


ग्रुप स्टडी सफल होने के लिए जरूरी है कि आप चार या पांच में से किसी एक को कोऑर्डिनेटर बना दें. वह ही कॉर्डिनेट करें कि आप लोग कब मिल रहे हैं. दिन से लेकर टाइमिंग और प्लेस तक. सभी को फोन करना, कंफर्म करना की कौन कब आ सकता है. ये सब एक के जिम्मे होना चाहिए. ये जिम्मेदारी आपस में बदलते रहें.


जिस दिन तय हो सब आएं


ग्रुप स्टडी के लिए जो दिन तय हो और जो समय तय हो उस पर सभी कैंडिडेट मौजूद हों, ये जरूरी है. अगर कोई भी लापरवाही बरते तो दो-तीन वॉर्निंग के बाद आप ग्रुप बदलें. इसके साथ ही जिसे जो टॉपिक पढ़ने या समझाने की जिम्मेदारी दी गई हो, वो अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाए ये भी देख लें.


बड़े ग्रुप में होता है डिस्ट्रैक्शन


अगर ग्रुप बड़े होते हैं तो कोऑर्डिनेशन में समस्या आती है. जितने लोग उतने तरह के विचार और सभी का आपस में मेल बिठाना कठिन होता है. कई बार ये समस्या नहीं भी आती तो डिस्ट्रैक्शन बढ़ जाता है. ग्रुप स्टडी केवल बहस की जगह बन जाती है. सदस्यों में आपस में नहीं बनती इसलिए छोटे ग्रुप बनाएं.


मोनोटॉनस नहीं होती पढ़ाई


ग्रुप स्टडी के फायदों की बात करें तो इससे प्रोडक्टिविटी बढ़ती है, डायवर्सिटी बढ़ती है और सभी के एक्टिव पार्टिसिपेशन से ये एक मजेदार अनुभव बन जाता है. जहां सोलो स्टडी कई बार बोरिंग हो जाती है, वहीं ग्रुप स्टडी में तैयारी बढ़िया होती है. हालांकि ये आपकी क्षमताओं, जरूरतों और ग्रुप के बाकी सदस्यों पर भी डिपेंड करता है. 


यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में होगी 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, यहां देखिए कैटेगरी वाइज लिस्ट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI