UP Police Constable Recruitment 2023 Vacancy List: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ने कुछ समय पहले कॉन्सटेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेसी की घोषणा की थी. इनके लिए रजिस्ट्रेशन भी कल यानी 27 दिसंबर से शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक हम नीचे भी साझा कर रहे हैं. आगे बढ़ने से पहले जानते है कि कुल वैकेंसी में से किस कैटेगरी के लिए कितनी सीटें हैं.


किस कैटेगरी के लिए कितनी सीटें


यूपी पुलिस की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कॉन्सटेबल के कुल 60244 पद भरे जाएंगे. इनका डिटेल इस प्रकार है.


जनरल कैटेगरी के लिए कितनी सीटें हैं – 24102


ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए कितनी सीटें हैं – 6024


ओबीसी कैटेगरी के लिए कितनी सीटें हैं – 16264 एससी कैटेगरी के लिए कितनी सीटें हैं – 12650


एसटी कैटेगरी के लिए कितनी सीटें हैं – 1204.


जानिए इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल एक नजर में



  • इन भर्तियों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 16 जनवरी 2024.

  • इन वैकेंसी के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

  • एज लिमिट की बात करें तो ये 18 से 22 साल तय की गई है.

  • यूपी पुलिस के कॉन्सटेबल पद पर सेलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट्स को कई चरण की परीक्षा देनी होगी.

  • जैसे लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट वगैरह.

  • आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – uppbpb.gov.in.

  • अप्लाई करने के लिए 400 रुपये शुल्क देना होगा. ये पेमेंट केवल ऑनलाइन किया जा सकता है.

  • सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को 21700 रुपये वेतन हर महीने दिया जाएगा.

  • इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.


यह भी पढ़ें: SSC ने जारी किए हेड कॉन्सटेबल परीक्षा के नतीजे, यहां करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI