India Women vs Australia Women: महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम का वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया को पिछले पांच मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी और हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी.


महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 50 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने सिर्फ 10 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 40 मैचों में हार का सामना किया है. भारत को पिछले पांच वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे मैच सितंबर 2021 में खेला गया था. इसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि इससे ठीक पहले 9 विकेट से मैच गंवाया था.


एक अहम बात यह है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में हराया था. लिहाजा अब वह नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया पहले मैच में स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा को ओपनिंग का मौका दे सकती है. मंधाना ने टेस्ट मैच में भी अच्छा परफॉर्म किया था. विकेटकीपर बैटर यास्टिका भाटिया और जेमिमा रोड्रिगेज की जगह भी लगभग तय है. जेमिमा ने भी टेस्ट में अच्छा परफॉर्म किया था. दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.


गौरतलब है कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. वे मौजूदा प्लेयर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं. हरमनप्रीत ने 15 मैचों में 563 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 171 रन रहा है.


यह भी पढ़ें : MS Dhoni: फैंस की वजह से हेयर स्टाइल चेंज नहीं कर रहे हैं धोनी, बताया क्या हो रही है दिक्कत