Durga Puja 2024
9 Days of Durga Puja
मां शैलपुत्री
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण इनका नाम 'शैलपुत्री' पड़ा. मां शैलपुत्री नंदी बैल पर विराजमान हैं. उनके एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में कमल है. इनकी आराधना से समृद्धि, शांति, स्थिरता आती है, विवाह संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है. मां शैलपुत्री मंत्र- ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ॐ शैलपुत्री देव्यै नम
stories
मां ब्रह्मचारिणी
नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है. माता का ये स्वरूप ज्ञान, तपस्या और संयम का प्रतीक है. मां ब्रह्मचारिणी श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, उनके एक हाथ में जपमाला और दूसरे हाथ में कमंडल है. इनकी आराधना से धैर्य, आत्मबल और संयम प्राप्त होता है. मां ब्रह्मचारिणी मंत्र- ॐ ह्रीं ब्रह्मचारिण्यै नमः
stories
मां चंद्रघंटा
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. मां चंद्रघंटा सिंह पर सवार हैं और दस भुजाओं में अस्त्र-शस्त्र धारण किए हुए हैं. इनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र सुशोभित होने के कारण इन्हें ‘चंद्रघंटा’ कहा जाता है. मां चंद्रघंटा की पूजा से साहस, निर्भयता और सौम्यता मिलती है. मां चंद्रघंटा मंत्र- ऐं श्रीं शक्तयै नमः
stories
मां कुष्मांडा
नवरात्रि का चौथा दिन मां कुष्मांडा को समर्पित है. मां कुष्मांडा जगत की सृजनकर्ता मानी जाती हैं.सिंह पर सवार मां कुष्मांडा अष्टभुजा धारी हैं और उनके हाथों में कमंडल, धनुष, बाण, कमल, अमृत कलश, चक्र, गदा और जपमाला है. माता के इस स्वरूप की पूजा से रोग, शोक, और कष्टों से छुटकारा मिलता है. बुद्धि और एकाग्रता में वृद्धि होती है. मां कुष्मांडा मंत्र- ॐ ऐं ह्रीं क्लीं कुष्मांडायै नमः॥
stories
मां स्कंदमाता
नवरात्रि के पांचवां दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है. सिंह पर सवार मां स्कंदमाता अपने गोद में भगवान कार्तिकेय को लिए हुए. सौर मंडल की देवी होने के कारण वे सम्पूर्ण तेज से युक्त है. स्कंदमाता का यह रूप बताता है कि मोह माया में रहते हुए भी किस तरह बुद्धि और विवेक से असुरों का नाश किया जा सकता है. संतान सुख के लिए मां स्कंदमाता की पूजा अचूक मानी गई है. मां स्कंदमाता मंत्र- ॐ ऐं ह्रीं क्लीं स्कन्दमातायै नम
stories
मां कात्यायनी
नवरात्रि का छठवां दिन मां कात्यायनी को समर्पित है. ये चार भुजाओं वाली देवी हैं, जिनके एक हाथ में तलवार और दूसरे में कमल होता है. इनका वाहन सिंह है और इनका स्वरूप तेजस्वी तथा स्वर्ण के समान चमकता है. विवाह में आ रही अड़चने और शत्रु बाधा से मुक्ति के लिए मां कात्ययानी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी मंत्र- ॐ देवी कात्यायन्यै नमः
stories
मां कालरात्रि
नवरात्रि के सातवें दिन महासप्तमी पर मां कालरात्रि की पूजा होती है. देवी कालरात्रि का रंग कृष्ण वर्ण है, इनका वाहन गधा है. माता की भुजाओं में खड्ग, कांटा (लौह अस्त्र) सुशोभित है. गले में माला बिजली की तरह चमकती है. साहस की देवी मां कालरात्रि भक्तों को भूत, प्रेत या बुरी शक्ति का भय, शत्रु और विरोधियों पर विजय प्राप्ति का वरदान देती हैं. मां कालरात्रि मंत्र- ॐ देवी कालरात्र्यै नमः
stories
मां महागौरी
नवरात्रि के आठवें दिन महाष्टमी पर मां महागौरी की पूजा होती है. इस दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. वृषभ पर सवार मां महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है, ये श्वेत वस्त्र धारण करती हैं. इनकी चार भुजाओं में एक अभय मुद्रा और दूसरी में वर मुद्रा है,जबकि अन्य दो हाथों में त्रिशूल और डमरू सुशोभित हैं. सुख, समृद्धि और मानसिक शांति प्राप्त के लिए मां महागौरी का पूजन किया जाता है. मां महागौरी मंत्र- श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:
stories
मां सिद्धिदात्री
नवरात्रि के नौवें दिन महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है.इनकी चार भुजाएं हैं निचले दाएं हाथ में चक्र,ऊपर में गदा, निचले बाएं हाथ में शह ऊपर वाले हाथ में कमल है. ये कमल पर बैठी हैं. मां सिद्धिदात्री की पूजा-उपासना से मोक्ष और हर प्रकार की सिद्धि प्राप्त की जाती है. समस्त इच्छाएं पूर्ण होती हैं. दुर्गा नवमी पर कन्या पूजन और हवन भी किया जाता है. मां सिद्धिदात्री मंत्र- ॐ सिद्धिदात्र्यै नम
stories
Wish your loved ones a happy Durga Puja! Share on Whatsapp


















