By: ABP Live | Updated at : 01 Aug 2022 09:32 AM (IST)
दिव्यांका त्रिपाठी, शरद मल्होत्रा
Divyanka Tripathi And Sharad Malhotra Breakup: शोबिज़ इंडस्ट्री में आए दिन रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि काम करते-करते सेलेब्स एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. हालांकि कई साल डेट करने के बाद ये खबरें आने लगती हैं कि दोनों अलग हो गए हैं. सेलेब्स के इन बनते बिगड़ते रिश्तों की वजह से फैंस पर भी बुरा असर पड़ता है. इसी लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) का भी नाम शामिल है. दिव्यांका और शरद ने एक दूसरे को काफी लंबे वक्त तक डेट किया था. उसके बाद दोनों अलग हो गए थे, इस वजह से लाखों फैंस का दिल टूटा था.
बता दें शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra) और दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Triapthi) की मुलाकात जी टीवी के शो बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई थी. शरद और दिव्यांका ने इस शो में लीड कैरेक्टर प्ले किया था. इसी शो में काम करते-करते दोनों की दोस्ती हुई और कब ये दोस्ती प्यार में बदल गई उन्हें पता तक नहीं चल पाया. हालांकि इनके रिश्ते की सबसे मजेदार बात ये थी कि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी नहीं छुपाया. दोनों की ऑनस्क्रीम केमिस्ट्री ने तो छोटे पर्दे पर आग लगा ही रखी थी लेकिन इनकी रियल लाइफ केमिस्ट्री भी किसी फायर से कम नहीं थी. इनका ये खूबसूरत सा रिश्ता 8 सालों तक चला.
ये भी पढ़ें:- Sushmita Sen Post: सुष्मिता सेन ने लेटस्ट पोस्ट से ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, एक बार फिर सनग्लासेस पहने शेयर की तस्वीर
कहा ये भी जाता है कि दिव्यांका (Divyanka) और शरद (Sharad) इस दौरान लिव इन में रहने लगे थे. लेकिन बात तब बिगड़ गई जब दिव्यांका ने इस रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाना चाहा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शरद से दिव्यांका शादी करना चाहती थीं मगर शरद (Sharad) का उस वक्त शादी का कोई इरादा नहीं था. इसी वजह से दोनों के बीच दूरियां आने लगीं और ये दूरी इतनी बढ़ती चली गई कि आखिर में दोनों को अलग होना पड़ गया. जब दिव्यांका अपने प्यार शरद से अलग हुईं तो उनका बहुत बुरा हाल हो गया था. एक शो के दौरान एक्ट्रेस ने ये बताया भी था कि शरद को पाने के लिए वो किस हद तक चली गई थीं.
ये भी पढ़ें:- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने Kiara Advani को रोमांटिक अंदाज में किया बर्थडे विश, बदले में एक्ट्रेस ने दिल देकर कहा शुक्रिया
Alia Bhatt की ग़ैर मौजूदगी में कौन करता है बेटी Raha Kapoor की देखभाल?
'देवों के देव महादेव' के 'शिव' का रियल लाइफ 'पार्वती' संग टूटा रिश्ता? बीवी को किया अनफॉलो, तस्वीरें भी हटाईं!
फोन बंद है, लोकेशन भी नहीं हो रही ट्रेस, रेप का केस दर्ज होने के बाद से एजाज खान फरार, तलाश में जुटी पुलिस
Mission Impossible 8 Box Office Collection: 'मिशन इम्पॉसिबल 8' भारत में उड़ा रही गर्दा, 100 करोड़ी बनने से रह गई बस इतनी दूर, जानें- 8 दिनों का कलेक्शन
Raid 2 Box Office Collection Day 23: ‘रेड 2’ क्या बन पाएगी अजय देवगन की चौथी सबसे बड़ी फिल्म? जानें- कितने करोड़ कमाने की है जरूरत
Donald Trump Tariff: यूरोपीय यूनियन से आयात पर 50%, iPhone समेत सभी विदेशी स्मार्टफोन पर 25% टैरिफ... ट्रंप की धमकी ने फिर बढ़ाई टेंशन
अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक, CBI चार्जशीट के बीच लिखा किया पोस्ट, लिखा- 'फिर वही हिम्मत...'
Pune Highway Review: भूल चूक माफ हो लेकिन ये इस हफ्ते रिलीज हुई सबसे बढ़िया फिल्म है, Amit Sadh और Jim Sarbh की शानदार परफॉर्मेंस
India Squad: रोहित-विराट का पुराना साथी, टीम इंडिया में करेगा वापसी! जल्द हो सकता है बड़ा एलान