Patna News: ट्रेन में सफर करने के दौरान कई ऐसे किन्नर मिलते हैं, जो पैसे देने की मांग करते हैं और लोग मुंह फेर लेते हैं. लेकिन हाल ही में ऐसा मामला सामने आया है, जहां ट्रेन में ही किन्नरों ने महिला की मदद की और बच्चे को जन्म दिया गया. हावड़ा पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (Howrah Patna Jan Shatabdi Express) की एक बोगी में गर्भवती महिला अपने पति के साथ यात्रा कर रही थीं. जैसे ही ट्रेन जसीडीह स्टेशन पहुंची तब महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ गयी. महिला लेबर पेन से परेशान हो कर कराहने लगी. प्रसव पीड़ा से परेशान महिला की मदद के लिए काफी देर तक कोई आगे नहीं बढ़ा; जबकि उस बोगी में कई महिला यात्री सवार थीं. तभी ट्रेन के सिमुलतला पहुंचते किन्नरों की एक टोली उस बोगी में पहुंची जिसमें महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी.






जसीडीह से ट्रेन खुलने के बाद झाझा स्टेशन पहुंची. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन में पैसे मांगने वाले किन्नर अगर उस बोगी तक नहीं पहुंचते, जिसमें महिला सवार हो यात्रा कर रही थी और प्रसव पीड़ा से परेशान थी तो उसकी मुसीबत बढ़ सकती थी. लेकिन, किन्नरों के पहुंचने के बाद लेबर पेन से परेशान महिला और उसके पति को मदद मिल गई और किन्नरों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए महिला की सेफ डिलीवरी करवाई.


दर्द बढ़ने के बाद महिला की बिगड़ा हालत


दर्द बढ़ने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद किन्नरों की एक टोली ने यात्रियों से पैसे मांगने के लिए कोच में प्रवेश किया और मदद की. बच्चे के जन्म के बाद किन्नरों ने महिला के परिजनों से पैसे लेने से भी मना कर दिया. उन्होंने कहा कि जच्चे बच्चे की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी थी, हमने अपना काम किया. वहीं, किन्नरों ने कहा कि हम ये काम पैसे के लिए नही किए. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.