Patna News: बिहार की राजधानी पटना में भाकपा (माले) का 11वां अधिवेशन होगा. अधिवेशन के पहले दिन 15 फरवरी को गांधी मैदान में रैली आयोजित की जाएगी. भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को बताया कि 15 फरवरी को पटना में आयोजित 'लोकतंत्र बचाओ - देश बचाओ रैली' ऐतिहासिक होगी. पांच दिवसीय इस अधिवेशन के दूसरे दिन 16 फरवरी को खुला सत्र आयोजित होगा. इस खुले सत्र को सीपीएम, भाकपा, आरएसपी, फारवर्ड ब्लॉक, आरएमपीआई (पासला), लाल निशान पार्टी, सत्यशोधक समाज पार्टी, मासस आदि वामपंथी दलों के राष्ट्रीय नेतागण भी संबोधित करेंगे.


महाधिवेशन के दौरान 18 फरवरी को लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए व्यापक विपक्षी एकता का निर्माण के सवाल पर एक राष्ट्रीय कन्वेंशन आयोजित की जाएगी. इस कन्वेंशन में जद(यू), राजद, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, हम (सेकुलर) के शीर्ष नेता भाग लेंगे. इस अधिवेशन में पड़ोसी देश नेपाल की तीनों कम्युनिस्ट पार्टी नेकपा (एमाले), माओवादी पार्टी (प्रचंड ग्रुप, नेपाल) और यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी (माधव नेपाल), बांग्लादेश की दोनों कम्युनिस्ट पार्टी, श्रीलंका, मलेशिया व आस्ट्रेलिया के कम्युनिस्ट प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इनके अलावा फिलस्तीन मुक्ति आंदोलन के प्रतिनिधि भी महाधिवेशन को संबोधित करेंगे.


जानें- महाधिवेशन में कौन कौन होगा शामिल


महाधिवेशन में देश के लगभग सभी राज्यों से करीब 1700 प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक और अतिथि शामिल होंगे. इनमें दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलांगना और केंद्र शासित पांडिचेरी व कश्मीर, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, उतराखंड, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़, दिल्ली एनसीआर, यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, उड़ीसा आदि प्रदेशों से प्रतिनिधि भाग लेंगे.


ये भी पढ़ें-


Ganga Vilas Cruise: क्या छपरा में फंसा था दुनिया का सबसे लंबा गंगा विलास क्रूज? सरकार ने बताई सच्चाई