Khan Sir Viral Video: पटना (Patna) के खान सर (Khan Sir) अक्सर अपने टीचिंग स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो (Khan Sir Viral Video) बहुत तेजी से वायरल होता है. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खान सर लड़कियों के मेकअप (Makeup Video) के बारे में पढ़ा रहे हैं. इस वीडियो में खान सर बताते हैं कि लड़कियां जो काजल लगाती हैं, वह चिपक क्यों जाती है. वहीं, खान सर के फैंस भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 


वीडियो में खान सर बताते हैं कि लड़कियों का काजल इसलिए नहीं उतरता क्योंकि इसमें आसंजक बल होता है. आसंजक बल की वजह से काजल नहीं उतरता. देसी काजल में आसंजक बल कम होती है, इसलिए यह जल्दी उतर जाता है. वहीं, खान सर बताते हैं कि ब्रांडेड लिपस्टिक में भी आसंजक बल होता है, उसमें भी आसंजक बल ज्यादा होता है. खान सर का यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन दिया है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. खान सर का ये वीडियो लोगों को खूब हंसा भी रहा है.



 


सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


एक यूजर ने लिखा, 'खान सर बहुत शानदार तरीके से पढ़ाते हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'खान सर ने सही कहा.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'वाह मजा आ गया.' बता दें कि खान सर अपनी टीचिंग को लेकर काफी पॉपुलर हैं. वहीं, इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Patna: 'लोकतंत्र बचाओ - देश बचाओ' रैली में भाकपा माले को मिलेगा इन पार्टियों का साथ, 15 फरवरी को होगा आयोजन