Patna Ranchi Vande Bharat Train: पटना टू रांची आने जाने वाले लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है बहुत जल्दी पटना से रांची के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरुआत शुरू किया जाएगा जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल 2023 से इस रूट पर बंदे भारत ट्रेन का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा  वंदे भारत ट्रेन के परिचालन के लिए सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है मैच 6 घंटे में अब लोग पटना से रांची ट्रेन के माध्यम से पहुंच पाएंगे बता दे कि दूसरे चरण के मुकाबले बंदे भारत ट्रेन काफी कम समय लेती है.


ट्रेन राँची, टाटी सिल्वे, बीआईटी मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग होते हुए पटना जाएगी. वंदे भारत ट्रेन सुबह 7:30 बजे रांची से चलेगी और दोपहर दो बजे पटना पहुंचेगी. फिर पटना से दोपहर 3:30 बजे चलकर रात 10:30 बजे रांची पहुंचेगी. टाइमिंग को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे अधिकारियों से रेल मंत्रालय ने जानकारी मांगी है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि रांची-पटना के बीच वंदे भारत चलाने पर लगभग सहमति बन गई है. रांची से पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी. इस ट्रेन का मेंटनेंस हटिया यार्ड में होगा. इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटनेंस रांची में होगा. वहीं, सेकेंडरी मेंटनेंस पटना में होगा. यह झारखंड को मिलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. जो दो राज्यों को जोड़ेगी.


राजेंद्र नगर टर्मिनल पर होगा रख- रखाव 
भारतीय रेलवे के सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. ट्रेन का रख- रखाव पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर होगा. जबकि, प्राइमरी मेंटेनेंस रांची के हटिया यार्ड में की जाएगी. रेलवे के द्वारा दक्षिण मध्य रेल के अधिकारियों को ट्रेन के परिचालन के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है. बता दें कि ये बिहार और झारखंड को मिलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है. इसे लेकर रेलवे के द्वारा बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. साथ ही, यात्रियों में भी उत्साह है.


ये भी पढ़ें: Watch: हरियाणवी गाने पर नई नवेली दुल्हन ने ननद के साथ जमकर लगाए ठुमके, वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हुए लोग