Bihar Viral Video: बिहार पुलिस की नयी वीडियो ने एक बार फिर से राज्य की पुलिस को दागदार कर दिया है. वायरल वीडियो में बिहार के नवादा की पुलिस दिन दहाड़े आर्मी के जवान पर लाठी बरसते हुए दिख रही है. मामला सिर्फ इतना है कि जवान ने पुलिस से उसके बैग को स्वयं जांच करने को कहा था. इतनी सी बात पर पुलिसकर्मी ने जवान को गंभीर रूप से घायल कर दिया. मामले की जांच शुरू हो गयी है. 


बिहार की नवादा पुलिस की बर्बरता


मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित आर्मी जवान का नाम नंदन कुमार है. वो शेखपुरा जिला के मियनबिघा गांव का रहने वाला है. उस दिन वो राजगीर स्थित कैंटीन से घर के लिए कुछ सामान लेकर आ रहा था. इसी दौरान शाहपुर चौक पर वाहन जांच कर रही स्थानीय पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका. एक पुलिसकर्मी ने जवान से उसके बैग की जांच करने को कहा. क्योंकि जवान अपनी बाइक पर बैठा था तो उसने पुलिसकर्मी से कहा कि वो खुद उसका बैग खोलकर जांच कर ले. इतने में ही पुलिसकर्मी और जवान के बीच कहा सुनी हो जाती है. जवान ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उससे गाली गलौज भी की थी. जब जवान ने इसके विरोध में कुछ कहा तो एक पुलिसकर्मी ने उन पर डंडे से मारना शुरू कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि घटना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों में से केवल एक पुलिसकर्मी ही निहत्थे आर्मी जवान पर लाठियां बरसा रहा है.



एक हाथ की उंगली टूट गई


बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों के काफी विरोध के बाद पुलिसकर्मी ने जवान को मारना छोड़ा. पीड़ित आर्मी जवान को पीएचसी शेखोपुरसराय में भर्ती कराया गया. जांच में आया कि जवान के एक हाथ की उंगली टूट गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया और जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें -


Watch: 'लड़की खूबसूरत हो और लड़का कामयाब हो तो प्यार...', खान सर की छात्रों को नसीहत