Khan Sir Viral Video: पटना के खान सर को कौन नहीं जानता है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो अकसर वायरल होता रहता है. वह पटना में जेनरल कंपटीशन का कोचिंग चलाते हैं. उनके द्वारा पढ़ाया गया कई बच्चों ने सरकारी नौकरी प्राप्त की है. पढ़ाने का अलग अंदाज होने के कारण वह फेमस है. सोशल मीडिया पर अक्सर वह मोटिवेशनल बातें भी शेयर किया करते हैं जो कि वायरल हो जाता है.


एबीपी अनकट के साथ खान सर के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह छात्रों को यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि लड़की खूबसूरत हो और लड़का कामयाब हो तो प्यार मुक्मल हो ही जाता है. वीडियो में वह आगे कहते हैं कि सलमान खान की इतनी उम्र हो जाने के बाद भी वह जब चाहे जिससे चाहे शादी कर सकते हैं.  वह छात्रों को कह रहे हैं कि पहले पढ़ाई कर लो जब कामयाब हो जाओगे फिर प्यार मुहब्बत करते रहना.



वीडियो को कितने लाइक मिली है और लोगों ने कमेंट में क्या कहा


यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल कि इंस्टाग्राम पर कई लाख लोग देख चूके है. इसके साथ ही 16 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चूके है. कइ लोगों ने अपना कमेंट भी किया है. एक लोग ने कहा है कि कहने का अर्थ है जो समय पढ़ने का, जीवन मे अपने लक्ष्य को हासिल करने का है उसे प्यार मुहब्बत के चक्कर में बर्बाद ना करें!. इसके अलावा भी की लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है.


ये भी पढ़ें: Chandigarh Corona News: चंडीगढ़ में फिर हुई कोरोना की एंट्री, एडवाइजरी जारी, लोगों से की गई सतर्क रहने की अपील