Mumbai Fire: मुंबई (Mumbai) से बड़ी खबर आ रही है. दरअसल यहां के हीरानंदानी पवई इलाके (Hiranandani Powai Area) के हाइको सुपर मार्केट में सुबह साढ़े 6 बजे के आसपास आग लग गई. नगर निकाय के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल मौके पर 12 फायर टेंडर मौजूद हैं.


पवई के सुपर मॉर्केट में कितने बजे लगी थी आग?


बीएमसी के अधिकारी ने कहा कि, पवई के हीरानंदानी इलाके की मुख्य सड़क पर स्थित हाइको सुपरमार्केट में सुबह करीब छह बजकर 15 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद जल जेटी और अन्य उपकरणों के साथ दमकल की कम से कम नौ गाड़ियों  को तुरंत मौके पर भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.



घटना में नहीं हुआ है कोई घायल


उन्होंने ये भी कहा कि, “घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.” हालांकि आग की इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है, फिलहाल ये नहीं पता चल पाया है कि मॉर्केट में आग कैसे लगी. बता दें कि पवई इलाका बेहद पॉश एरिया माना जाता है. फिलहाल दमकल विभाग आग पर काबू पाने की पुरजोर कोशिश में जुटा हुआ है. 


ये भी पढ़ें


Mumbai Rain Update: मुंबई में आज भी भारी बारिश की संभावना, कई इलाकों में भरा पानी, IMD ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें आज Fuel के कितने बढ़े दाम?