Bandra-Worli Sea Link Accident: बुधवार तड़के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर पांच लोगों की मौत और कई अन्य को घायल करने वाले तेज रफ्तार वाहन को चलाने के आरोपी इरफान अब्दुल रहीम बीलकिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसकी गिरफ्तारी के दो दिन बाद, जांचकर्ताओं को पता चला है कि 40 साल के आरोपी के वाहन खिलाफ पहले 28 ई-चालान जारी किए जा चुके हैं.


बीलकिया को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
बीलकिया को शुक्रवार दोपहर फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा, क्योंकि उसकी एक दिन की पुलिस रिमांड खत्म हो रही है. उसके वकील विक्रम चव्हाण ने गुरुवार को अदालत को बताया था कि बीलकिया गाड़ी चलाते समय विचलित हो रहे था क्योंकि वह दुर्घटना के समय अपने मोबाइल फोन में चार्जर लगाने की कोशिश कर रहा था.


बीलकिया पर पांच दिन पहले भी ओवस्पीडिंग का लगा था आरोप
पुलिस ने बताया कि बीलकिया द्वारा अनपेड ई-चालान की राशि 28,800 रुपये है. वहीं अधिकारियों ने कहा कि बील्किया पर बुधवार की दुर्घटना से पांच दिन पहले सी लिंक पर ओवरस्पीडिंग का आरोप लगाया गया था. वर्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने यातायात विभाग को यह निर्धारित करने के लिए लिखा है कि बीलकिया की कार जब सी लिंक पर तैनात अन्य वाहनों से टकराई उस समय वह किस स्पीड से गाड़ी चला रहा था. एक अधिकारी ने कहा कि,“सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करने के बाद, हम मानते हैं कि उसका वाहन अनुमत गति सीमा से ऊपर रहा होगा. हालांकि, यह पुष्टि करने के लिए कि हमने यातायात अधिकारियों से डिटेल्स मांगी हैं.”


बीलकिया के ब्लड सैंपल्स फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए
इस बीच, पुलिस ने ये भी कहा कि उन्होंने बीलकिया के ब्लड सैंपल्स फोरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह शराब या अन्य प्रतिबंधित पदार्थों के प्रभाव में गाड़ी चला रहा था या नहीं.


हादसे में टोल प्लाजा के पांच कर्मचारियों की मौत हुई है
बता दें कि बुधवार की तड़के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर हुई भीषण दुर्घटना में, एक एसयूवी के दुर्घटनास्थल से टकराने और तीन खड़ी कारों और एक एम्बुलेंस को टक्कर मारने के बाद टोल प्लाजा के पांच कर्मचारियों की जान चली गई थी और आठ अन्य लोग गंभीर रूप से  घायल हो गए थे. पुलिस ने कल एसयूवी चालक को हिरासत में लिया था. हालांकि अभी तक यह सत्यापित नहीं किया गया है कि वह नशे में था या नहीं.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: बॉम्बे हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 6 नए जज, न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर हो जाएगी 67


Bandra-Worli Sea Link Accident: मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक दुर्घटना का आरोपी SUV चालक गिरफ्तार, हादसे में 5 टोल कर्मियों की हुई थी मौत