Bandra-Worli Sea Link Accident: मुंबई पुलिस ने 5 अक्टूबर को बांद्रा वर्ली सी लिंक पर तीन अन्य कारों और एक एम्बुलेंस को टक्कर मारने वाले एसयूवी के चालक को आज गिरफ्तार कर लिया इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और कम से कम आठ घायल हुए थे. आरोपी का नाम इरफ़ान अब्दुल रहीम बेलकिया बताया जा रहा है. पुलिस ने उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (लापरवाही से मौत) के तहत ओवर-स्पीडिंग और रैश ड्राइविंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.


हादसे में टोल प्लाजा के पांच कर्मचारियों की मौत हुई है
बता दें कि बुधवार की तड़के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर हुई भीषण दुर्घटना में, एक एसयूवी के दुर्घटनास्थल से टकराने और तीन खड़ी कारों और एक एम्बुलेंस को टक्कर मारने के बाद टोल प्लाजा के पांच कर्मचारियों की जान चली गई थी और आठ अन्य लोग गंभीर रूप से  घायल हो गए थे. पुलिस ने कल एसयूवी चालक को हिरासत में लिया था. हालांकि अभी तक यह सत्यापित नहीं किया गया है कि वह नशे में था या नहीं.



दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज हो रहा वायरल
दुर्घटना सी लिंक के दक्षिण की ओर जाने वाले कैरिजवे पर पोल 76 और 78 के बीच हुई थी. वही सोशल मीडिया पर दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है, जिसमें एक एम्बुलेंस और पुल पर खड़ी तीन कारें दिखाई दे रही हैं. इस दौरान तेज रफ्तार एसयूवी कार आती है और उन्हें टक्कर मार देती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना, जानिए- मौसम का ताजा अपडेट


Mumbai Covid-19: मुंबई में त्योहारों की खुशियों में पड़ सकता है खलल, बीते 24 घंटे में कोरोना के 150 से ज्यादा नए मामले दर्ज