Hyderabad McDonald's Rat Bites Child: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक बडे फूड रेस्तरां में व्यवस्था की भारी चूक देखी गई. दरअसल, वहां एक चूहा (Rat) रेस्तरां में घुस आया. ये चूहा मामूली चूहा से दो गुना बड़ा चूहा था. उसने ना सिर्फ वहां हडबडी मचाई बल्कि एक छोटे बच्चे के पेट और जांघ के बीच के भाग में काट लिया. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.


पीड़ित ने शेयर की वीडियो 


इसकी वीडियो खुद पीड़ित ने शेयर किया है. घटना कोमपल्ली में एसपीजी होटल के मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) रेस्तरां की है. ये रेस्तरां के ग्राउंड फ्लोर पर हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि चूहा फूड काउंटर की तरफ से भागता हुआ लॉबी एरीया (Lobby Area) में आ रहा है. उसको देख कर हर जगह हडकंप मच गया. चूहा इतना तेज था कि कोई कुछ कर पाता इतने में वो आधा लॉबी एरीया घूम चुका था. देखते ही देखते चूहा दूर बैठी हुए तीन सदस्य वाले परिवार तक पहुंच जाता है. इतने में वो कुछ समझ पाते, चूहा वहां बैठे 8 साल के बच्चे के कपडो में घुस गया. वो उसकी पैंट से होते हुए उसके प्राइवेट पार्ट तक पहुंच जाता है. चूहा बच्चे के पेट और जांघ के बीच के भाग में काट लेता है. बच्चा दर्द से चिल्ला देता है. उसके पिता जल्द से किसी तरह से उस चूहे को बच्चे के कपडो से निकालते है. इसके बाद वीडियो में दिखता है कि पीड़ित बच्चे का पिता वहां के कर्मचारी से शिकायत करने जाता है. 



सरकार और मीडिया संस्थान को किया टैग 


पिता अपने बेटे को बोवेनपल्ली के पास के एक अस्पताल में ले गए और उसे एंटी-रेबीज शॉट के साथ टेटनस शॉट भी दिया. शख्स ने 9 मार्च को रेस्टोरेंट चेन के प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.वीडियो शेयर करते हुए पीड़ित ने पुलिस के साथ साथ मीडिया संस्थान को भी टैग किया है. उसने एबीपी को भी टैग किया है. इसके अलावा उसने मैकडॉनल्ड्स, मैकडॉनल्ड्स इंडिया, भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अन्य खाद्य सरकारी संस्थानों को टैग किया है. परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार लड़के के बाएं पैर में मांस के दो घाव हैं.
पिता ने रेस्तरां के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मामले में जांच चल रही है.


ये भी पढ़ें -
Ranchi Crime: हनीमून का लोन चुकाने के लिए किया बच्चे का अपहरण, फिरौती मिलने से पहले ही उतारा मौत के घाट