Holika Dahan 2023 Date: हर साल की तरह इस साल भी लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों ने होली (Holi 2023) को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata), इंदौर (Indore) समेत कई शहरों में होली को लेकर बाजरों में रौनक बढ़ गई है. लोगों ने होली के त्यौहार को लेकर खारीदारी भी शुरू कर दी है. 


हर साल की तरह इस साल भी लोग होली के त्यौहार को स्पेशल बनाना चाहते हैं. मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद समेत कई शहरों में होली के त्यौहार को लेकर पुलिस ने भी दिशानिर्देश जारी किए हैं. पुलिस ने कहा है कि होली पर माहौल खराब करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है. होलिका दहन को लेकर शहरों में भी खास तैयारियां की जा रही हैं. हर साल लोग इस खास अवसर एकजुट नजर आते हैं. होलिका दहन को लेकर बाजारें भी सज गई हैं. लोग यहां जमकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. लोग इस दिन होलिका जलाकर मंगल कामना करते हैं.


जानें- आपके शहर में कब है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त?


इस बार फाल्गुन महीने की पुर्णिमा 6 और 7 मार्च दो दिन पड़ रही है. ऐसे में होलिका दहन की डेट को लेकर लोगों में कंफ्यूजन हो रहा है. ऐसी स्थिति में ये जानना जरूरी है कि आपके शहर में इस बार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कब है और उसके शुभ मुहूर्त के बारे में भी जनते हैं.



  • उज्जैन- 12.40 AM- 05.56 AM (6-7 मार्च की रात)

  • वाराणसी- 12.40 AM- 05.56 AM (6-7 मार्च की रात)

  • नई दिल्ली- 06.24 PM- 08.51 PM (7 मार्च 2023)

  • मुंबई और पुणे- 06.46 PM- 08.52 PM (7 मार्च 2023)

  • जयपुर- 06.31 PM- 08.58 PM (7 मार्च 2023)

  • कोलकाता- 05.42 PM- 06.09 PM (7 मार्च 2023)

  • रांची- 05.54 PM- 06.09 PM (7 मार्च 2023)

  • भोपाल- 06.26 PM- 08.52 PM (7 मार्च 2023)

  • चंडीगढ़- 06.25 PM- 08.53 PM (7 मार्च 2023)

  • बेंग्लुरू- 06.10 PM- 08.36 PM (7 मार्च 2023)

  • पटना- 05.54 PM- 06.09 PM (7 मार्च, 2023)

  • अहमदाबाद- 06.45 PM- 09.11 PM (मार्च 2023)

  • हैदराबाद- 06.24 PM- 08.49 PM (7 मार्च)


ये भी पढ़ें-


Holi 2023: होली 6 या 7 मार्च 2023 कब है? यहां देखें सही तारीख और मुहूर्त