Man Dies Playing Badminton: हैदराबाद से अचानक दिल का दौरा पढ़ने से मौत होने के मामले थम नहीं रहे है. 7  दिनों में ऐसे 5 मामलों के वीडियो सामने आ गए है. ताज़ा वीडियो में एक युवक बैडमिंटन खेलते खेलते कोर्ट पर ही गिर गया. इसकी एक CCTV वीडियो भी सामने आयी है. इसमें व्यक्ति स्वस्थ तरीके से बैडमिंटन खेलता हुआ नज़र आ रहा हैं. व्यक्ति के बेहोश हो जाने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था. 


घटना का CCTV वीडियो आया सामने

घटना का एक CCTV वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में युवक बैडमिंटन खेलते हुए नजर आ रहा है. उसके साथ बाकी 3 लोग बैडमिंटन खेलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में संबंधित व्यक्ति खेलते वक्त साधारण अवस्था में लग रहा हैं. व्यक्ति नीचे झुक कर शटल को मारता है.  उसके बाद उसका संतुलन बिगड़ता हुआ भी दिखता हैं. फिर उसके बाद वो जब शटल को मारने के लिए पीछे बढ़ता है तो वो सहसा बैडमिंटन कोर्ट में चारों खाने चित हो जाता हैं. बताया जा रहा है की उसके साथी उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने श्याम को मृत घोषित कर दिया. मौत की वजह अब भी साफ़ नहीं है. हालांकि वीडियो देख कर , मौत को वजह दिल का दौरा बताई जा रही है.



नियमित रूप से खेलता था बैडमिंटन


मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना हैदराबाद के लालापेट के प्रोफेसर जयशंकर इंडोर स्टेडियम में हुई हैं. घटना का समय शाम करीब साढ़े सात बजे का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान श्याम यादव के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार श्याम ऑफिस से लौटने के बाद नियमित रूप से बैडमिंटन खेलता था. इससे जुड़ी एक और वीडियो सामने आयी है. इसमें लोग एक एक करके श्याम यादव की सांस का अंदाज़ा लगा रहे है. इंटरनेट पर यूजर कमेंट्स कर रहे है कि यदि लोग CPR को लेकर जागरूक होते तो व्यक्ति कि जान बचायी जा सकती थी. 



ये भी पढ़ें -
Watch: मातम में बदली शादी की खुशियां, दूल्हे को हल्दी लगा रहे शख्स की अचानक हार्ट अटैक से मौत, देखें वीडियो