Telangana Traffic Constable Viral Video: तेलंगाना में आये दिन दिल का दौरा पड़ने से लोगों की मौत की वीडियो सामने आ रही हैं. अभी ताज़ा वीडियो में एक शख्स को बीच सड़क पर दिल का दौरा पढ़ गया. लेकिन वहाँ उपस्थित ट्रैफिक कांस्टेबल ने अपनी समझदारी से उस व्यक्ति की जान बचा ली. ट्रैफिक कांस्टेबल के इस काम की प्रशंसा आमजन के साथ साथ राजनेता भी कर रहे हैं.  


क्या है पूरा मामला


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में दिल का दौरा पढ़ने वाले व्यक्ति का नाम बलराजू हैं. बलराजू को राजेंद्रनगर के अरंगर चौराहे पर दिल का दौरा पड़ा था. वहां ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल (Traffic Constable) राजशेखर उनकी जान बचाने के लिए दौड़ पड़े और तुरंत उनको सीपीआर (CPR) देने लगे. काफी मशक़त के बाद उस व्यक्ति की जान बचा ली गयी. बताया जा रहा है कि बलराजू को उसके बाद पास के अस्पताल में ला जाया गया था.


राज्य सरकार लेगी ये कदम 


घटना की वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद सभी लोग कांस्टेबल राजशेखर की तारीफ कर रहे हैं. तेलंगाना के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री और सिद्दिपेट से विधायक हरीश रओ थन्नीरु ने भी ट्रैफिक हवलदार की प्रशंसा की हैं. उन्होंने ट्वीट करा, "तत्काल सीपीआर कर कीमती जान बचाने में सराहनीय कार्य करने के लिए राजेंद्रनगर थाने के ट्रैफिक पुलिस राजशेखर की अत्यधिक सराहना करते हैं."  साथ की उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में ऐसे मामलो की संख्या में तेज़ी देखते हुए, राज्य सरकार अगले हफ्ते  फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मचारियों और वर्कर्स को सीपीआर में प्रशिक्षित करेगी.



क्या होता है CPR


सीपीआर का मतलब है कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन. यह एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा है. डॉक्टर बताते है की दिल का दौरा पड़ने पर अगर समय रहते सीपीआर दे दिया जाये तो पीड़ित की जान बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है.  सीपीआर में पीड़ित के सीने के बीचोबीच हथेली रखकर पंपिंग करते हुए दबाया जाता है. ऐसा करने से धड़कनें फिर से शुरू हो जाती हैं . अगर पम्पिंग करने से भी सांस नहीं आती और धड़कने शुरू नहीं होतीं तो पम्पिंग के साथ मरीज को माउथ टु माउथ रेस्पिरेशन से कृत्रिम सांस देते हैं.


यह भी पढ़ें- 


Video: रिश्तेदार की शादी में डांस कर रहा था शख्स, पलक झपकते ही हो गई मौत, रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो