Zomato Share Price: 2022-23 के पहले तिमाही के  नतीजों के ऐलान के बाद जोमैटो के शेयर में मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में शानदार तेजी देखी जा रही है. सुबह शेयर 50 रुपये के भाव पर खुला और 18 फीसदी के उछाल के साथ 54.95 रुपये तक शेयर का भाव जा पहुंचा. निवेशकों की तरफ से शेयर में भारी खरीदारी देखने को मिली है. 


नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस जोमैटो पर बुलिश
जोमैटो के तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेशकों को खरीदारी करने की सलाह दी है जिसके बाद पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिला है. विदेशी ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs ने 100 रुपये के लक्ष्य के लिए जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है. यानि 85 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मौजूदा लेवल से मिल सकता है. वहीं UBS का मानना है कि शेयर 95 रुपये तक जा सकता है यानि 76 फीसदी का रिटर्न शेयर दे सकता है. Morgan Stanley के मुताबिक शेयर के 80 रुपये तक जाने की संभावना है. इससे पहले जेफ्फरीज, Credit Suisse और कोटक इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटिज (Kotak Institutional Securities) भी जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दे चुका है.जेफ्फरीज का मानना है कि जोमैटो का स्टॉक निवेशकों को 130 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. Credit Suisse के मुताबिक शेयर 90 रुपये तक जाने की क्षमता रखता है. 


बेहतर नतीजों का असर
लगातार बुरी खबरों के चलते चर्चा में रही जोमैटो के लिए कुछ राहत भरी खबर आई है. 2022-23 के पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान कंपनी का नुकसान घटकर 186 करोड़ रुपये रह गया है जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 360.70 करोड़ रुपये का नुकसान रहा था.   रेवेन्यू में 67 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी के मुताबिक अप्रैल से जून तिमाही में ग्रॉस आर्डर वैल्यू 10 फीसदी की बढ़कर 6430 करोड़ रुपये रहा है.  


मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में भले ही जोमैटो के शेयर में भारी तेजी आई हो लेकिन शेयर अभी भी अपने अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये से 29 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. लेकिन बीते 5 ट्रेडिंग सेशन में जोमैटो ने 40.60 रुपये के निचले स्तर से गजब की रिकवरी दिखाई है. निचले स्तरों से शेयर में 33 फीसदी का उछाल आया है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें-


LIC Policy: पॉलिसी मैच्योर होने से पहले करना चाहते हैं सरेंडर तो करना होगा यह छोटा सा काम


SBI या पोस्ट ऑफिस में से किसी एक FD स्कीम में करना हैं निवेश! जानें कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न