Places To Visit With Siblings: रक्षाबंधन (Rakshabandhan Gift) पर बहन को कुछ हटकर तोहफा देना चाहते हैं तो इस बार आप उन्हें कहीं घूमाने (Trip) के लिए ले जा सकते हैं. जी हां, दरअसल रक्षाबंधन 11 अगस्त यानि की गुरुवार को है, शुक्रवार को एक दिन छुट्टी लेकर 13 और 14 अगस्त शनिवार और रविवार है. वहीं सोमवार को 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस की भी छुट्टी है यानि 4 से 5 दिन का अच्छा खासा लंबा गेप है. इसलिए आप इन दिनों को इस्तेमाल कर कहीं का ट्रिप प्लान कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन प्लेसेस के बारे में जहां आप अपनी बहना को साथ ट्रिप(Sibling Trip) पर ले जा सकते हैं.


रोयल प्लेस का करें रूख
अगर आप अपनी बहन को रानी जैसा महसूस कराना चाहते हैं तो आप राजस्थान का रूख कर सकते हैं. राजस्थान में आप जयपुर, उदयपुर, अजमेर, पुष्कर और जोधपुर घूमने के लिए जा सकते हैं. ये जगह अपनी करीबी लोगों के साथ बिताने के लिए सबसे बेस्ट हैं. यहां के अलग अलग टूरिस्ट स्पॉट घूमने और शॉपिंग करने के लिए बेस्ट तो हैं ही साथ ही यहां का ऑथेंटिक खाना काफी लाजवाब है. 


पहाड़ी वादियों में बिताएं सुकून के पल
मानसून के मौसम में पहाड़ों और हरी वादियों के बीच बिताना बेहद ही सुकून भरा एहसास कराएगा. बारिश के मौसम यहां पर काफी खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. रक्षाबंधन पर आप अपनी बहना के साथ मूड को चिल करने के लिए लैंसडाउन, रानीखेत और कसौल जैसी जगहों पर ले जा सकते हैं. वहीं पहाड़ों को एक्सप्लोर करने के लिए आप मनाली, मसूरी, गुलमर्ग और शिमला जैसी जगहों पर ले जा सकते हैं.


समुद्र किनारे बिताएं यादगार शाम
आप अपने मूड के हिसाब से अगर पानी वाली जगह पसंद है तो आप समुद्र वाले एरिया (Sea Area) में जा सकते हैं. समुद्री डेस्टिनेशन के लिए आप गोवा, पुड्डुचेरी या फिर केरल भी बहन के साथ जा सकते हैं. यहां का सनसेट का नजारा आपके रक्षाबंधन की शाम को यादगार बना देगा.


यह भी पढ़ें:


Exercises For Hips: ये तीन एक्सरसाइज आपके हिप्स को टोन्ड करने के अलावा थकान को भी करेगी दूर


Men's Formal Shirts: ऑफिस के लिए ये शर्ट्स हो सकती हैं सबसे बेस्ट चॉइस, रक्षाबंधन पर भाई को तोहफे में दें