SBI Vs Post Office Fixed Deposit Rates: आज भी देश में एक बड़ा वर्ग है जो निवेश के लिए मार्केट रिस्क (Market Risk) से दूर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन्स की तलाश करता है. उनके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) में निवेश करना एक शानदार ऑप्शन है. पिछले कुछ समय में रिजर्व बैंक के रेपो रेट (RBI Repo Rate) में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से ही लगातार बैंक अपने डिपॉजिट स्कीम (Deposit Scheme) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं.


इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है. लोग एफडी स्कीम में निवेश करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अगर आप देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) या पोस्ट ऑफिस की एफडी (Post Office FD Scheme) में से किसी एक एफडी स्कीम में निवेश की प्लानिंग बना रहे हैं तो हम आपको दोनों स्कीम पर मिलने वाले रिटर्न की जानकारी देते हैं. दो स्कीमों की बीच तुलना करने के बाद निवेश करना ही समझदारी है.


स्टेट बैंक की  एफडी स्कीम-
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने 14 जून 2022 को अपने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया था. बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी स्कीम पर 7 दिन से 10 साल तक की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 2.90% से 5.50% तक ब्याज दर ऑफर करता है. वहीं सीनियर सिटीजन (SBI Senior Citizen FD Rates) को 3.40% से लेकर 6.30%  तक ब्याज दर ऑफर करता है. हम आपको अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बताते हैं-



  • 7 दिन से 45 दिन- 2.90%

  • 46 दिन से 179 दिन- 3.90%

  • 180 दिन से 210 दिन- 4.40%

  • 211 दिन से 1 साल से कम- 4.60%

  • 1 साल से 2 साल- 5.30%

  • 2 साल से 3 साल- 5.35%

  • 3 साल से 5 साल- 5.45%

  • 5 साल से 10 साल – 5.50%


पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम पर मिलने वाला ब्याज दर-
पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम पर मिलने वाले ब्याज दर को टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit Scheme) स्कीम कहा जाता है. पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों को 1 से 5 साल तक की एफडी ऑफर करती है. पोस्ट ऑफिस 1 साल, 2 साल और 3 साल की एफडी पर 5.5% ब्याज दर मिलता है. वहीं 5 साल के अधिक एफडी पर 6.7% ब्याज दर मिलता है.


ये भी पढ़ें-


Rice Price: 6 राज्यों में धान की उपज 100 लाख टन घटी, 2 महीने में 30 फीसदी महंगा हुआ चावल


Railway Update: आज रेलवे ने कुल 159 ट्रेनों को किया रद्द, 14 रिशेडयूल! जानिए इसका कारण