Wholesale Price Index: मार्च में थोक महंगाई दर में गिरावट देखी गई है और ये 2 फीसदी के आंकड़े के नीचे आ गई है. मार्च में होलसेल प्राइस इंडेक्स पर आधारित थोक महंगाई दर 1.34 फीसदी पर रही है जो इससे पिछले महीने में 3.85 फीसदी पर रही थी.
फरवरी और जनवरी में कितनी थी थोक महंगाई दर
फरवरी महीने में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर 3.85 फीसदी रही थी और इससे पिछले महीने यानी जनवरी 2023 में थोक महंगाई दर 4.73 फीसदी पर रही थी.
खाद्य महंगाई दर में भी बड़ी गिरावट
थोक महंगाई दर में ये गिरावट खाद्य पदार्थों की महंगाई दर कम होने के चलते मुख्य रूप से आई है. मार्च में खाद्य महंगाई दर घटकर 2.32 फीसदी पर आई है. इसके पिछले महीने यानी फरवरी में खाद्य महंगाई दर 2.76 फीसदी पर रही थी.
क्या है थोक महंगाई दर में गिरावट का कारण
बेसिक मेटल्स, फूड प्रोडक्ट्स, टैक्सटाइल, नॉन फूड आर्टिकल्स, मिनरल्स, रबड़ और प्लास्टिक प्रोडक्ट्स, क्रूड-पेट्रोलियम और नैचुरल गैस के साथ पेपर एंड पेपर प्रोडक्ट्स के दामों में गिरावट के चलते इस बार थोक महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में ये जानकारी दी है.
फ्यूल एंड पावर महंगाई दर
फ्यूल एंड पावर की महंगाई दर फरवरी के 14.82 फीसदी से घटकर मार्च में 8.96 फीसदी पर आ गई है.
मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की महंगाई दर
मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की महंगाई दर फरवरी के 1.94 फीसदी से घटकर मार्च में 0.77 फीसदी के आंकड़े पर रही थी.
खाद्य महंगाई दर के तहत आंकड़े
आलू की थोक महंगाई दर फरवरी में -14.30 फीसदी पर रही थी और मार्च 2023 में ये घटकर -23.67 फीसदी पर आ गई है.
प्याज की थोक महंगाई दर फरवरी में -40.14 फीसदी पर रही थी और मार्च में ये बढ़ी है. इसकी मार्च में थोक महंगाई दर -36.83 फीसदी पर रही है.
ये भी पढ़ें
Adani Share Price Today: बाजार की फिसलन में अडानी शेयर भी लुढ़के, 10 में से 8 शेयरों में गिरावट हावी