GST Collection Data: वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने अप्रैल 2024 में जीएसटी कलेक्शन पहली बार 2 लाख करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए 2.10 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है जो कि जीएसटी के लागू होने के बाद से एक रिकॉर्ड है. लेकिन इसी के साथ एक और रिकॉर्ड टूटा है. पहली बार उत्तर प्रदेश ने जीएसटी कलेक्शन में मामले में तमिलनाडु को पीछे छोड़ दिया है.  


वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने जीएसटी कलेक्शन का जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक अप्रैल 2024 में उत्तर प्रदेश में जीएसटी कलेक्शन 19 फीसदी के उछाल के साथ 12,290 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. बीते साल अप्रैल महीने में उत्तर प्रदेश में जीएसटी कलेक्शन 10,320 करोड़ रुपये रहा था. तमिलनाडु का जीएसटी कलेक्शन अप्रैल 2024 में 12,210 करोड़ रुपये रहा है जो कि अप्रैल 2023 के 11,559 करोड़ रुपये से केवल 6 फीसदी ज्यादा है.






जीएसटी कलेक्शन डेटा के मुताबिक महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात के बाद सबसे ज्यादा कलेक्शन उत्तर प्रदेश में रहा है और इसी के साथ जीएसटी कलेक्शन के मामले में उत्तर प्रदेश चौथे स्थान पर पहुंच गया है. तमिलनाडु 12,210 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गया है. 


ऐसा पहली बार हुआ है. इससे पहले सबसे ज्यादा आबादी वाले उत्तर प्रदेश से ज्यादा जीएसटी कलेक्शन तमिलनाडु का रहता था. एक महीने पहले मार्च 2024 में तमिलनाडु का जीएसटी कलेक्शन 11,017 करोड़ रुपये था जबकि उत्तर प्रदेश में 9,087 करोड़ रुपये कलेक्शन देखने को मिला था. फरवरी 2024 में तमिलनाडु का कलेक्शन 9,713 करोड़ रुपये रहा था जो उत्तर प्रदेश के 8,054 करोड़ रुपये से अधिक था.


जीएसटी कलेक्शन के मामले में महाराष्ट्र देश के सभी राज्यों में पहले स्थान पर है. अप्रैल 2024 में महाराष्ट्र में जीएसटी कलेक्शन 37,671 करोड़ रुपये रहा है. कर्नाटक अप्रैल में 15,978 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दूसरे स्थान पर रहा है. जबकि गुजरात 13,301 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ तीसरे स्थान पर है.  


ये भी पढ़ें 


2030 तक 4 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी घरेलू खपत, हाई इनकम सेगमेंट वालों की संख्या में आएगा तेज उछाल