Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर बात की और साथ ही केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर हमला बोला. आदित्य ने दावा किया कि बीजेपी, कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रही है और वह बातें कह रही है जो कांग्रेस के मैनिफेस्टो में नहीं है. बीजेपी खुद क्यों नहीं बताती कि उसने 10 साल में क्या किया.


आदित्य ठाकरे ने कहा, ''बीजेपी को समझ आ गया कि पहले दो फेज में वो इंडिया गठबंधन से पीछे छूट गई है इसलिए हिंदू. मुसलमान कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार परिवर्तन होगा. अगर ये फिर से जीते तो संविधान बदल देंगे, कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रहे हैं जबकि कांग्रेस के मैनिफेस्टो में वो बातें है ही नहीं. ये क्यों नहीं बताते कि 10 सालों में खुद क्या किया. मनमोहन सिंह का पुराना बयान क्यों ला रहे हैं सामने जिस भी मीडिया फैक्ट चेक किया है.'' राज ठाकरे पर आदित्य ने कहा कि मनसे से पूछना चाहता हूं कि वह कैसे बीजेपी को समर्थन कर रही है.


सीएम शिंदे को लेकर आदित्य ने बताई अपनी नाराजगी की वजह


सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा, ठमैं उनसे नाराज हूं क्योंकि कठिन वक्त में उन्होंने धोखा दिया जब पार्टी ने उनको सब कुछ दिया तो उन्होंने ये किया. आज महाराष्ट्र से सब कुछ छीन के गुजरात ले जा रहे हैं तो ये सब तो शिंदे जी की सहमति से हो रहा है. मैंने नहीं मानता कि अजित पवार, शरद पवार की मर्जी से अलग हुए है. मैंने देखा है वो उद्धव ठाकरे की ही तरह कितने दुखी हुए थे. आज बीजेपी मेरे दादा बालासाहेब के ही नाम पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है."


कर्नाटक के मुद्दे पर क्या कर रहा चुनाव आयोग- आदित्य


आदित्य ठाकरे ने कर्नाटक केस के मुद्दे पर कहा कि ईसीआई बीजेपी से निर्देश लेती है अभी तक ईसीआई ने बैन क्यों नहीं किया. हमारी पार्टी के मामले में भी आपको क्या लगता है कि क्या ईसीआई ने खुद आदेश लिखा. अमित शाह को लेकर आए फेक वीडियो पर आदित्य ने कहा कि पहले ये क्यों नहीं बताते कि खुद 10 साल में क्या किया. 


राम सिर्फ बीजेपी के नहीं हैं- आदित्य


राम मंदिर के मुद्दे पर आदित्य ने कहा कि राम सिर्फ बीजेपी के नहीं हैं, बीजेपी सिर्फ राजनीति कर रही है 2018 में राम मंदिर का मुद्दे सबसे पहले शिवसेना और उद्धव जी ने उठाया था. जनता सब समझ चुकी है और इनके बहकावे में नहीं आएगी.  हमने बीजेपी के साथ काम किया था वो अटल जी की बीजेपी थी, ये बीजेपी सिर्प बदले और नफरत की राजनीति करती है और जब तक ये बीजेपी ऐसा करेगी तब तक हम इनके साथ कभी नहीं जा सकते. इनका इरादा चीन की तरह वन पार्टी सिस्टम लाने की है. ये संविधान बदलने देंगे और मुझे पीएम और गृह मंत्री के आश्वसान पर भरोसा नहीं है.


बीजेपी की बनी  सरकार तो ड्रॉइंग रूम में होंगे कैमरे- आदित्य


केंद्रीय गृहमंत्रीअमित शाह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा था कि इंडिया गठबंधन के नेता कहते हैं कि ये हर साल एक पीएम देंगे, इस पर आदित्य ने कहा कि जनता खुद अगला पीएम तय करेगी. अगर ये एक बार और जीत के आ गए तो आपके ड्राइंग रूप में कैमरे होंगे.


ये भी पढ़ेंकल्याण सीट से टिकट मिलने के बाद सीएम के बेटे श्रीकांत शिंदे की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?