Term Insurance Plan: आजकल की अनिश्चितता भरे जिंदगी में किसी भी शख्स के लिए लाइफ इंश्योरेंस कराना बहुत जरूरी कामों में से एक है और इसे टालना नहीं चाहिए. जैसे ही आप कमाई करना शुरू कर देते हैं वैसे ही आपको टर्म प्लान लेने के बारे में सोचना चाहिए. टर्म इंश्योरेंस लेने का चलन भारत में लाइफ इंश्योरेंस लेने जितना चलन में नहीं है क्योंकि इसमें पॉलिसीधारक को जीवित रहते हुए कोई कैश बेनेफिट नहीं मिलता है.


अगर आपने अभी तक टर्म इंश्योरेंस नहीं लिया है तो फौरन लें और इसके लिए इस बात का इंतजार ना करें कि आपकी शादी-बच्चे होंगे और उसके बाद टर्म इंश्योरेंस लेंगे.अगर आपका सवाल है कि ऐसा क्यों तो आप यहां इसका जवाब जान सकते हैं.


परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए लें टर्म इंश्योरेंस
अगर आपने शादी नहीं की है लेकिन ये तो तय होगा कि आपके माता-पिता (जो भी कार्यरत हैं) जब रिटायर होंगे तो उनका एक बड़ा आर्थिक संबल आपसे जुड़ा होगा. लिहाजा नौकरी लगते ही अपने परिवार के अहम सदस्यों जैसे माता-पिता या छोटे भाई-बहन की आर्थिक सेफ्टी के लिए एक टर्म प्लान जरूर ले लें.


एजूकेशन लोन-होम लोन, कार लोन आदि लिया है तो टर्म इंश्योरेंस भी है जरूरी
अगर आपने पढ़ाई के लिए होम लोन लिया है या नौकरी लगने के बाद कार लोन-होम लोन आदि लिया है तो आपको टर्म प्लान निश्चित तौर पर लेना चाहिए. किसी अप्रिय स्थिति या आपके साथ कोई अनहोनी होने की स्थिति में परिवार के ऊपर सारे लोन चुकाने की जिम्मेदारी आ जाएगी तो इस स्थिति से बचाने के लिए आप टर्म प्लान जरूर लें.


टर्म इंश्योरेंस
टर्म इंश्योरेंस में आपको एक निश्चित राशि तय प्रीमियम के रूप में देनी होती है लेकिन इसमें लाइफ इंश्योरेंस की तरह पैसा जमा नहीं होता. टर्म इंश्योरेंस में इसे कराने वाले व्यक्ति 
के साथ अनहोनी होने की स्थिति में ही परिवार को पॉलिसी का पैसा या रकम मिलती है. टर्म इंश्योरेंस में पॉलिसीधारक को जीवित रहते हुए कोई बेनेफिट नहीं मिलता है. इसी वजह से इसकी पॉपुलेरिटी कम है लेकिन ये जानना बेहद जरूरी है कि टर्म इंश्योरेंस लोगों के लिए कितना अहम है. 


Labor Law: 12 घंटे नौकरी से हफ्ते में 4 दिन काम तक, क्या सरकार जुलाई से लागू कर देगी नए नियम-जानें?


Debit Credit Card Rule: 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन के नए नियम, क्या आपने जाना